-
Vasundhara Raje Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की बुआ वसुंधरा राजे राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। वह अपने राजनीतिक करियर के साथ ही निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहीं। वसुंधरा राजे को अपने ही पति से सालों तक कोर्ट में लड़ना पड़ा। आइए डालें माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) की इन बहन की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें:
-
वसुंधरा राजे सिंधिया की शादी साल 1972 में धौलपुर रियासत के महाराज हेमंत सिंह से हुई थी। हेमंत सिंह को उनकी उनकी नानी धौलपुर की महारानी मलविंदर कौर ने गोद लेकर यहां का राजा बनाया था। (यह भी पढ़ें: पत्नी के नाम ना घर ना गाड़ी, अरबों के मालिक हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानिए बुआ वसुंधरा राजे से हैं कितने अमीर )
-
हेमंत सिंह के साथ वसुंधरा राजे की शादी साल भर भी नहीं चल सकी। 1973 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के दौरान वसुंधरा राजे प्रेग्नेंट थीं। (यह भी पढ़ें: सोने के कप और चांदी के सिगरेट, जानिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को विरासत में मिले हैं कैसे और कितने के गहने )
वसुंधरा राजे सिंधिया पति से तलाक के बाद अपने मायके ग्वालियर चली आईं। यहीं पर उन्होंने बेटे दुष्यंत को जन्म दिया। दुष्यंत भी अब राजनीति में आ चुके हैं। (यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया की सबसे बड़ी बुआ के पति से की है शादी, जानिए कौन हैं बिभू कुमारी ) -
1978 में दुष्यंत की नानी विजयाराजे सिंधिया ने अपने नाती की ओर से बेटी वसुंधरा राजे के पूर्व पति हेमंत सिंह पर संपत्ति में हिस्सेदारी के लिए अदालत में मामला दर्ज करा दिया। (यह भी पढ़ें: 22 साल में किसी की हो गई मौत तो किसी का हुआ तलाक, जानिए कौन हैं माधवराव की चारों बहनें )
-
29 साल तक कोर्ट में ये लड़ाई चली। आखिरकार 2007 में दुष्यंत सिंह और उनके पिता के बीच समझौता हुआ। इस समझौते के तहत उन्हें धौलपुर के महल समेत कई संपत्तियों का मालिकाना हक मिल गया। (यह भी पढ़ें: ‘माधवराव सिंधिया को मत बनाना मंत्री..’, निधन से कुछ दिन पहले इंदिरा गांधी ने बेटे राजीव को दी थी नसीहत )
-
2007 के बाद वसुंधरा राजे को भी धौलपुर की महारानी का खिताब वापस मिला। पिता संग समझौते में दुष्यंत ने ये भी मांग रखी थी कि उनकी मां को महारानी का दर्जा वापस किया जाए। (यह भी पढ़ें: माधवराव सिंधिया से अखिलेश यादव तक, आपस में समधी हैं ये 10 राजनेता )
-
Photos: Vasundhara Raje Facebook
