-
Jyotiraditya Scindia Brother Akshay Bhansali: सिंधिया परिवार किसी पहचान का मोहताज नहीं है। इस परिवार के कई सदस्य देश की राजनीति का बड़ा नाम हैं। फैमिली में कुछ ऐसे भी नाम हैं जो बहुत ज्यादा चर्चा में नहीं रहते। ऐसा ही एक नाम है ज्योतिरादित्य सिंधिया के छोटे भाई अक्षय भंसाली का। अक्षय ज्योतिरादित्य की बुआ यशोधरा राजे (Yashodhara Raje) के बड़े बेटे हैं। आइए जानते हैं अक्षय से जुड़ी कुछ बातें:
-
यशोधरा राजे सिंधिया के तीन बच्चे हैं। सबसे बड़े बेटे हैं अक्षय, उनसे छोटे हैं अभिषेक और सबसे छोटी हैं बेटी त्रिशाला। ( यह भी पढ़ें: ‘माधवराव सिंधिया को मत बनाना मंत्री..’, निधन से कुछ दिन पहले इंदिरा गांधी ने बेटे राजीव को दी थी नसीहत )
-
यशोधरा का उनके पति डॉ. सिद्धार्थ भंसाली से तलाक हो चुका है। तलाक के बाद बच्चे पिता के साथ ही अमेरिका में रहते हैं। ( यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में ही हो गया था तलाक, वसुंधरा राजे के बेटे की पिता से 29 साल तक चली लड़ाई ) -
बात अक्षय भंसाली की करें तो वह पेशे से अमेरिका में वीडियो जॉकी हैं और एंटरटेनमेंट चैनल MTV में प्रोड्यूसर भी हैं। ( यह भी पढ़ें: माधवराव सिंधिया से अखिलेश यादव तक, आपस में समधी हैं ये 10 राजनेता )
-
अक्षय मां की मदद के लिए भारत भी आते रहते हैं। यशोधरा राजे का चुनावी मैनेजमेंट उन्हीं के जिम्मे रहता है।
-
अक्षय ने साल 2017 में भारत आकर शादी की थी। यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने बेटे की शादी कर्नाटक के चर्चित राजघराने में की है। (यह भी पढ़ें: सोने के कप और चांदी के सिगरेट, जानिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को विरासत में मिले हैं कैसे और कितने के गहने )
-
अक्षय की पत्नी कृतिका घोरपड़े वहां की संदुर रियासत से ताल्लुक रखती हैं।
-
कृतिका संदुर रियासत के प्रिंस कार्तिकेय राजे घोरपड़े की बेटी हैं। कृतिका के दादाजी संदुर के महाराज और कर्नाटक की राजनीति में बड़ा नाम रखने वाले मुरारीराव यशवंत राव घोरपड़े हैं। (यह भी पढ़ें: 22 साल में किसी की हो गई मौत तो किसी का हुआ तलाक, जानिए कौन हैं माधवराव की चारों बहनें )
-
एमवाई के नाम से मशहूर कृतिका के दादा कर्नाटक में पंचायती राज रिफॉर्म्स के लिए जाने जाते हैं। एमवाई पंचायती राज मिनिस्टर के साथ ही संदुर से 7 बार विधायक और एक बार रायचुर से सांसद भी रहे हैं। (यह भी पढ़ें: राजघराने में हुई है ज्योतिरादित्य सिंधिया की इकलौती बहन की शादी, जानिए क्या करते हैं बहनोई )
-
Photos:Social Media And The Wedding Sutra