-

दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस एस मुरलीधर (Justice S Murlidhar) का तबादला तबादला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट कर दिया गया है। गुरुवार (05 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस मुरलीधर को विदाई दी गई। जस्टिस मुरलीधर वही जज हैं जिन्होंने दिल्ली में हुए दंगों की सुनवाई के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप झेल रहे बीजेपी नेताओं के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे।
-
जस्टिस मुरलीधर के फेयरलवेल में वकीलों का हुजूम उमड़ पड़ा।
-
भारी संख्या में वकीलों की मौजूदगी के बीच जस्टिस मुरलीधर ने दिल्ली हाई कोर्ट से विदाई ली।
-
फेयरलवेल के दौरान सीढ़ियों और छज्जों पर वकीलों की भीड़ उनकी बात सुनने के लिए खड़ी रही।
-
अपने फेयरवेल सेरेमनी में जस्टिस मुरलीधर ने कहा कि जब न्याय की विजय होगी तो जीत होगी। सच्चाई के साथ रहें न्याय होगा।
-
इस फेयरवेल सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
-
फेयरवेल की तस्वीरें शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि इज्जत ऐसे कमाई जाती है।
-
जस्टिस मुरलीधर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का कार्यभार संभालने गुरुवार को ही चंडीगढ़ रवाना हो गए।
-
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
-
26 फरवरी को हाई कोर्ट में दिल्ली दंगों की त्वरित सुनवाई के बारे में जस्टिस मुरलीधर ने बताया कि, 'जब मुझे याचिकाकर्ता वकील का कॉल आया, तब मैं अपने आवास पर था। मैंने सबसे पहले जस्टिस सिस्तानी से पूछा कि क्या किया जाए, यह जानते हुए कि मुख्य न्यायाधीश छुट्टी पर थे। न्यायमूर्ति सिस्तानी ने स्पष्ट किया कि वह भी आधिकारिक तौर पर 26 फरवरी की छुट्टी पर हैं। तब मुझे इस मामले को देखना पड़ा।'