junooniyat के अभिनेता पुलकित सम्राट इन दिनों बॉलीवुड लाइमलाइट में चल रहे हैं लेकिन वे अपनी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपनी विवादित हरकत की वजह से। जी हां, हाल ही पुलकित और यामी गौतम ने अपनी अपकमिंग मूवी जुनूतियत का प्रमोशन कर मुंबई लौट रहे थे तभी फोटो जर्नलिस्टों ने इस खूबसूरत कपल को अपने कैमरे मैं कैद करना चाहा लेकिन इससे पहले ही वे मीडिया पर बौखला गए। फोटोग्राफर्स ने जैसी ही पुलकित और यामी को कैमरे में कैप्चर करना चाहा वे गुस्से से लाल हो गए और फोटो जर्नलिस्टों को उनकी फोटोज निकालने के लिए साफ तौर पर मना कर दिया। इतना ही नहीं जिन फोटोग्राफर्स ने फोटो ने लीं उनसे फोटोज को डिलीट करने को कह डाला। लेकिन इतना सब होने के बाद जब मीडिया ने इसकी वजह पूछी तो उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और अपना बैग उन पत्रकारों पर फेकने लगे। इस दौरान साथ में उनकी को-स्टार यामी गौतम वने उन्हें शांत कराने की वजाए चुपके से एयरपोर्ट जाना मुनासिब समझा। -
बता दें दोनों ही हाल ही रिलीज हुई मूवी जुनूनियत भी बॉक्सऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं दिखा सकी।