-
June Malia Wiki Bio Age Family Marriage Husband Divorce: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव (Bangal Chunav) हो रहे हैं। बीजेपी (BJP) और टीएमसी (TMC) में सीधा मुकाबला बताया जा रहा है। दोनों ही पार्टियों में कई फिल्म स्टार्स लोगों के बीच किस्मत आजमाने को तैयार हैं। राज्य की मेदिनिपुर विधानसभा सीट से ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने जून मलिया को उतारा है। जून मलिया बंगाल का जाना-माना नाम हैं। आइए जानें उनसे जुड़ी कुछ बातें:
-
जून मलिया बंगाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों औऱ टीवी सीरियल्स में काम किया है।
-
जून मलिया का जन्म 24 जून 1970 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुआ था। उन्होंने मुंबई से स्कूलिंग करने के बाद कोलकाता यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है।
-
जून मलिया के दो बच्चे हैं। बेटी का नाम शिवांगी और बेटे का नाम शिवेंद्र है। जून तलाक शुदा हैं। तलाक के बाद साल 2019 में जून ने दोबारा से शादी रचाई है।
-
उनके दूसरे पति का नाम सौरव चट्टोपाध्याय है। सौरव कोलकाता के बड़े बिजनेसमैन हैं। सौरव और जून ने एक दूसरे को 15 साल तक डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था।
-
जून ने द टेलीग्राफ को दिये एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें तलाकशुदा होने के कारण लोगों की गंदी नजरों का सामना करना पड़ा है। जब उन्होंने दोबारा शादी का फैसला किया तो उनके बच्चों ने उनका काफी सपोर्ट किया था।
-
जून मलिया ने कुछ साल पहले तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी। ममता बनर्जी ने उन्हें राज्य महिला आयोग का सदस्य भी बनाया है।
-
मौजूदा विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने जून मलिया पर भरोसा जताते हुए उन्हे मेदिनिपुर विधानसभा से पार्टी का प्रत्याशी बनाया है।
-
अपने पति सौरव के साथ जून मलिया। Photos: Social media