कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकीं साइथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस राय लक्ष्मी। जी हां, राय लक्ष्मी जल्द ही बॉलीवुड में अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाने आ रही हैं। अब तक राय लक्ष्मी ने कन्नड़ फिल्मों में ज्यादातर काम किया है। लिहाजा अब वे बॉलीवुड में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने को तैयार हैं। राय लक्ष्मी 2004 में इरॉटिक फिल्म जूली के सीक्वेल जूली 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। जो कि नेहा धूपिया को इस सीक्वेल में रिप्लेस करेंगी। राय लक्ष्मी 2004 में इरॉटिक फिल्म जूली के सीक्वेल जूली 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। जो कि नेहा धूपिया को इस सीक्वेल में रिप्लेस करेंगी। -
हाल ही ‘जूली-2’ का टीजर रिलीज हो गया है। अब देखना यह होगा कि क्या राय लक्ष्मी भी नेहा धूपिया की तरह रातोरांत स्टार बन पाएंगी। यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही मालूम चलेगा।
-
फिल्म के टीजर से जाहिर होता है कि इसमें भरपूर बोल्डनेस सामग्री का प्रयोग किया गया है। बताया जा रहा है कि जूली की तरह जूली 2 बोल्डनेस नजर आएगी।
-
‘जूली-2’ को दीपक शिवदासानी ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर विजय नायर हैं।
-
बता दें कि इससे पहले राय लक्ष्मी सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘अकीरा’ में गेस्ट अपीरियंस के तौर पर नजर आ चुकी हैं।
-
28 वर्षीया राय ने 15 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।
-
राय लक्ष्मी कन्नड़ फिल्मों में अपनी बोल्ड इमेज के लिए काफी मशहूर हैं।
-
अब वे बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने उतरी हैं।