-
झारखंड स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने हाल ही में सीजीएल परीक्षा का आयोजन किया था जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था और बेसब्री से परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि जेएसएससी इस हफ्ते में इस परीक्षा के परिणाम घोषित कर देगा। परीक्षार्थी रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर इसके नतीजे देख सकते हैं।
-
झारखंड स्टाफ सलेक्शन कमीशन की स्थापना झारखंड स्टाप सलेक्शन कमीशन एक्ट 2008 के अंतर्गत की गई थी। झारखंड एसएससी समय-समय पर विभिन्न विभागों में भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन करता है और उसके बाद कर्मचारियों का चयन कर उनकी नियुक्ति करता है।
-
इसी क्रम में झारखंड एसएससी ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए 1150 पदों के लिए सीजीएल परीक्षा के जरिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए थे, जिसके लिए बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। अब जल्द ही इस परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं।
-
भर्तियों के लिए जेएसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का 21 अगस्त 2016 को आयोजन किया था। इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार इस हफ्ते रिजल्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया के लिए तैयारी कर सकते हैं।
-
कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर लॉग ऑन करें और उसके बाद JSSC Graduate Level prelims results 2016 से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें।