-
शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत स्टारर 'उड़ता पंजाब' पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा। रोज इस मामले में किसी ना किसी का बयान सोशल मीडिया पर आ जाता है। इस बीच कई लोगों के ऐसे ट्वीट भी आ रहे हैं जिन्हें पढ़कर हंसी आती है। पढ़िए कुछ ऐसे ही मजेदार ट्वीट-
-
इसमें पंजाब को गायब कर दिया गया।
-
इसमें बीबीसी के कार्टून को शेखर गुप्ता ने पोस्ट किया है।
-
कमाल आर खाने लिखा, 'खुद ड्रग्स लेने वालों का एक ग्रुप लोगों को बताने चला है कि ड्रग्स खराब होता है।'
-
इसमें लिखा है, 'इस फिल्म का नाम बदलकर जब वी कट रख देना चाहिए। जब वी मेट के फैन खुश होंगे।'
-
गब्बर नाम के अकाउंट से लिखा गया, 'प्रिय सेंसर बोर्ड, मुझे उड़ता पंजाब देखने दीजिए। मैं फिर भी पंजाब को मक्के की रोटी और सरसों का साग से ही याद रखूंगा।'
-
इसमें लिखा, 'सेंसर बोर्ड को तब परेशानी नहीं होती जब पंजाबी सिंगर शराब और ड्रग्स का प्रमोशन गानों में करते हैं।'
-
इसमें लिखा गया कि विराट कोहली को अगर सेंसर बोर्ड में भेजा जाएगा तो वे आलोक नाथ बन जाएंगे।
-
इसमें लिखा है, 'पंजाब सरकार कैसे काम करती है ? अरविंद केजरीवाल से परेशानी है तो उसपर मानहानी का मुकदमा लगा दो। उड़ता पंजाब से परेशानी है तो बैन कर दो।'