-
Johny Lever House Photos: जॉनी लीवर की गिनती बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली एक्टर्स में होती है। अपने एक्टिंग के दम पर जॉनी लीवर ने वो मुकाम हासिल किया है जो हर किसी को नसीब नहीं होता। एक वक्त था जब जॉनी लीवर पाई-पाई के मोहताज थे लेकिन आज उनके पास अथाह संपत्ति है। जॉनी लीवर मुंबई में परिवार के साथ रहते हैं। आइए देखें जॉनी लीवर के घर के अंदर की तस्वीरें:
-
जॉनी लीवर की मुंबई में कई प्रॉपर्टी हैं। लेकिन जॉनी लीवर पत्नी सुजाता, बेटी जिमी और बेटे जैसी के साथ अंधेरी (वेस्ट), मुंबई स्थित अपने इसी अपार्टमेंट में रहते हैं।
-
इस फ्लैट को जॉनी ने खुद की कमाई से साल 1990 में खरीदा था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-bunglow-inside-photos-sonia-gandhi-photo-in-drawing-room-and-dimple-kapadia-potrait-in-bedroom/1733347/">बैठक में राजीव-सोनिया गांधी की तो बेडरूम में डिंपल कपाड़िया की फोटो, अंदर से ऐसा था राजेश खन्ना का बंगला</a> )
-
जॉनी लीवर का ये फ्लैट अंदर से काफी खूबसूरत और आलीशान है।
-
जॉनी लीवर सोशल मीडिया में कम एक्टिव हैं लेकिन उनकी बेटी अकसर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिसमें उनके घर के अंदर की झलक दिखती है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/the-kapil-sharma-show-fame-archana-puran-singh-luxurious-lifestyle-and-big-bunglow-know-about-her-family-networth-and-income/1698366/">बेहद आीशान है ‘द कपिल शर्मा शो’ की अर्चना पूरन सिंह का बंगला, देखें अंदर से है कितना भव्य</a> )
-
जॉनी लीवर के दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक एक बेटी। पिता की तरह दोनों बच्चे भी कॉमेडी की दुनिया में अपना नाम बना चुके हैं।
-
बता दें कि जॉनी लीवर का असली नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला है और वह सिर्फ सातवीं क्लास तक ही पढ़े हैं। आर्थिक तंगी के कारण उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ गई थी। वह घर का खर्च चलाने के लिए दर-दर भटकते और लोगों को कलम बेचते। पेन बेचने के लिए वह बॉलीवुड गानों पर डांस करते औऱ मिमिक्री भी करते। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/sports-gallery/sakshi-singh-husband-ms-dhoni-to-ravindra-jadeja-6-cricketers-are-the-proud-owners-of-most-luxurious-mansions/1597136/">धोनी से रवींद्र जडेजा तक, किसी आलीशान महल से कम नहीं है इन 6 क्रिकेटर्स का बंगला</a> )
-
समय बीता तो उन्हें हिंदुस्तान लीवर कंपनी में काम करने का मौका मिला। यहीं पर उन्हें जॉनी लीवर नाम भी मिला। एक स्टेज शो के दौरान उनपर नजर पड़ी सुनील दत्त की। सुनील दत्त ने उन्हें बॉलीवुड में काम दिलाया।
-
एक बार बॉलीवुड में काम मिला तो फिर जॉनी लीवर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
-
Photos; Social Media