-
इंटरव्यू, एक ऐसी प्रक्रिया जिसे नौकरी पाने से पहले पार करना बेहद जरूरी होता है। कई बार डिग्रियों और आपके ज्ञान को टेस्ट करने के बाद जरूरत होती है आपके एप्टीट्यूड को परखने की। इंटरव्यूअर आपके बारे में यह जानना चाहता है कि जिस नौकरी के लिए आप आए हैं, उसके लिए जरूरी सभी योग्यताओं के अलावा आपके पास और क्या है। इसलिए इंटरव्यू नौकरी पाने की दिशा में सबसे अहम कदम साबित होने लगा है। हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिनसे आप इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। (IMAGE USED FOR REPRESENTATIONAL PURPOSE ONLY)
-
इंटरव्यू चुनाव की एक प्रक्रिया है, बेदखली की नहीं। इसलिए संभावना इस बात की है कि इंटरव्यूअर अपने समय का बेहतर इस्तेमाल आपको सेलेक्ट करने में करेगा, अगर आप उनकी उम्मीदों पर कम से कम 50 प्रतिशत खरे उतरते हैं। (IMAGE USED FOR REPRESENTATIONAL PURPOSE ONLY)
-
जब इंटरव्यू अच्छा न जा रहा हो, तो भी शांति और धैर्यवान बने रहें। इससे इंटरव्यूअर्स को लगेगा कि शायद आप इस वजह से अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहे क्योंकि इस क्षेत्र में आप माहिर नहीं हैं। (IMAGE USED FOR REPRESENTATIONAL PURPOSE ONLY)
-
इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादातर मामलों में आपके मजबूत पक्ष, इंटरव्यूअर्स के कंफर्ट जोन में नहीं होंगे।
-
जब आपसे सवाल पूछे जा रहे हों, तो सक्रिय रहने की कोशिश करें। इससे इंटरव्यू का माहौल आपके मुफीद बनेगा। (IMAGE USED FOR REPRESENTATIONAL PURPOSE ONLY)
-
अगर आप किसी सवाल का जवाब नहीं दे पा रहे हों, तो खुले मन से मान लीजिए और जवाब पूछिए। सवाल में दिलचस्पी यह साबित करेगी कि आप सीखने को तैयार हैं। (IMAGE USED FOR REPRESENTATIONAL PURPOSE ONLY)
-
अगर मौका दिया जाए तो संस्थान और काम के बारे में जरूर पूछें। (IMAGE USED FOR REPRESENTATIONAL PURPOSE ONLY)
-
किसी को समझाने और बहस करने के बीच पतली सी रेखा होती हैं। इसे पार न करें। (IMAGE USED FOR REPRESENTATIONAL PURPOSE ONLY)
-
इंटरव्यूअर्स से आई-कॉन्टैक्ट बनाए रखें और आत्मविश्वास के साथ चेहरे पर एक मुस्कान रखें। (IMAGE USED FOR REPRESENTATIONAL PURPOSE ONLY)
-
इंटरव्यूअर के समय की कद्र करें और उनके बारें में जानने (उनका नाम, पद और अनुभव) की कोशिश करें। (IMAGE USED FOR REPRESENTATIONAL PURPOSE ONLY)
-
इन सब बातों के अलावा इतना जरूर ध्यान रखें कि यह सिर्फ एक मौका भर है। इसलिए अलर्ट रहें और आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू फेस करें। (IMAGE USED FOR REPRESENTATIONAL PURPOSE ONLY)