-

ब्रिटिश सांसद जो कॉक्स की हत्या के मामले में कई खुलासे हुए हैं। डेलीमेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 77 साल के बर्नाड केनी सांसद पर हमला करने वाले शख्स से भिड़ गए। हालांकि, हमलावर ने उनके पेट में चाकू मार दिया। बर्नाड जमीन पर गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गिरने के बाद वे हंस रहे थे अपनी पत्नी को फ्लाइंग किस भी दिया। (PHOTOS: AP/REUTERS)
-
बता दें कि उत्तरी इंग्लैंड में गुरुवार (16 जून) को जो कॉक्स की गोली मारकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। आगे की स्लाइड्स में जानें घटना से जुड़े फैक्ट्स, साथ में देखें कॉक्स को श्रद्धांजलि देने उमड़े लोगों की फोटोज…
-
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, बर्नाड ने बहादुरी से हमलावर का मुकाबला किया, जिसने सांसद को तीन गोलियां मारीं और बाद में चाकू भी मारा।
-
बता दें कि हमले के एकमात्र संदिग्ध थॉमस मायर पर हत्या का आरोप लगाया गया है और उसे शनिवार (18 जून) को अदालत में पेश किया गया। पेशी के बाद आरोपी को लेकर जाती पुलिस की वैन ऊपर तस्वीर में।
यॉर्कशायर गांव के रहने वाले मायर (52) को घटनास्थल के बेहद करीब से गिरफ्तार किया गया था। डेलीमेल के मुताबिक, हादसे के वक्त सांसद के साथ मौजूद सहयोगी ने आखिरी पलों की जानकारी दी है। फाजिला असवत इस दिन दहाड़े हुए हमले के वक्त सांसद के करीब ही थीं। 38 साल की असवत ने बताया कि उन्होंने अपना हैंडबैग हमलावर पर खींच कर मारा और सांसद से कहा, 'कम ऑन जो, उठ जाओ।' असवत ने बताया कि लहूलुहान सांसद के आखिरी शब्द थे, 'मैं नहीं कर सकती। मुझे काफी दर्द हो रहा है।' -
असवत ने बताया कि उन्हें समझ में नहीं आया कि क्या हुआ। सांसद सड़क पर खून से लथपथ पड़ी हुई थीं।
इसके बाद हमलावर ने सांसद को दो और गोलियां मारी और मौके से फरार हो गया। इसके एक घंटे बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।