-
Reliance Jio Sim: रिलायंस जियो की 4जी सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए अब नया स्मार्टफोन खरीदने की जरूरत नहीं है। आप आपने ही 4जी स्मार्टफोन के लिए रिलायंस जियो 4जी सिम ले सकते हैं। Preview Offer के तहत मिलने वाले इस सिम कार्ड में 90 दिन यानि तीन महीने के लिए अनलिमिटेड 4जी डाटा, वॉयस और वीडियो कॉलिंग और एसएमएस मिलते हैं। (Photo: Vishal Ahlawat/Jansatta)
-
Reliance Jio Sim: अभी तक सिर्फ रिलायंस के LYF सीरीज स्मार्टफोन के साथ मिलने वाला जियो सिम अब कुल 9 स्मार्टफोन ब्रांड्स के लिए आ गया है। इस लिस्ट में सैमसंग, एलजी, माइक्रोमैक्स, Yu, आसुस, पैनासोनिक, एल्केटल और टीसीएल जैसे ब्रांड्स हैं। इसलिए जरूरी है कि आपके पास इन ब्रांड्स का 4जी स्मार्टफोन ही हो। हालांकि रिलायंस के कुछ स्टोर्स पर किसी भी 4जी स्मार्टफोन के लिए सिम मिल रहा है, मगर यह सुविधा सभी स्टोर्स पर उपलब्ध नहीं है। (Photo: jio.com)
-
Reliance Jio Sim: जियो सिम पाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जिसके बाद आप किसी भी रिलायंस मिनी या रिलायंस डिजिटल स्टोर पर जाकर सिम कार्ड ले सकते हैं। कई लोग सिम की चाह में स्टोर्स तक जाते हैं मगर वह सिम खरीद नहीं पाते, क्योंकि आपको घर से ही कुछ तैयारियां करके जानी होगी। जानें क्या करना होगा- (Photo: Vishal Ahlawat/Jansatta)
-
Reliance Jio Sim: सिम पाने के लिए सबसे पहले आपको इसके लिए मायजियो ऐप के जरिए एक कोड जेनरेट करना पड़ता है। इसके लिए फोन में MyJio ऐप डाउनलोड करें। ऐप को ओपन करके नाम और नंबर के साथ रजिस्टर करें। इसके बाद ऐप में दिखने वाले Get Jio Sim ऑप्शन पर जाएं। यह ऑप्शन ऊपर की तरफ दिखेगा। इसके बाद लोकेशन की लिस्ट में अपनी लोकेशन चुनें और स्टेप्स फॉलो करें। (Photo: jio.com)
-
Reliance Jio Sim: इसके बाद आपके फोन पर एक Offer Code जेनरेट हो जाएगा। यह कोड आपको रिलायंस मिनी या रिलायंस डिजिटल स्टोर पर दिखाना होगा। सिम मुफ्त में दिया जाएगा इसके लिए कोई चार्ज नहीं है। हालांकि आपको अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो और एड्रेस प्रूफ की फोटो कॉपी ले जानी होगी। इस तरह आसानी से आप रिलायंस जियो सिम पा सकते हैं। (Photo: jio.com)
-
Reliance Jio Sim: सिम के एक्टिवेट होने की अवधि 72 घंटे की है, हालांकि इसमें कम या ज्यादा वक्त भी लग सकता है। सिम चालू होने पर आपके दिए हुए कॉन्टेक्ट नंबर पर एसएमएस आ जाएगा। जिसके बाद सिम को फोन में डाल लें और 1977 पर कॉल करें। सिम शुरू हो जाएगा। (Photo: Indian Express)
