-
Jio 4G Feature Phone Booking: रिलायंस के 1500 रुपए के स्मार्टफोन ने मार्केट में हंगामा मचा दिया है। यह 4जी वोल्ट जियोफोन मार्केट में सितंबर में आ जाएगा। तोआइए जानते हैं इस फोन से जुड़े खास फीचर्स और बुकिंग से जुड़ी जरूरी जानकारी के बारे में।
-
Jio 4G Feature Phone Booking: 24 अगस्त से इसकी प्री बुकिंग शुरू होगी। यह फोन ‘जीरो प्राइस’ में मिलेगा लेकिन इसके लिए आपको फोन खरीदते वक्त 1500 रुपए देने होंगे जो कि तीन साल के बाद वापस मिल जाएंगे। इस तरह से तीन साल बाद पैसे वापस और फोन फ्री हो जाएगा।
-
Jio 4G Feature Phone Booking: कैसे और कहां से खरीदें ज़ीरो प्राइस वाला जियो फोन: इस जियोफोन खरीदने की बिक्री ‘पहले आओ पहले पाओ’ की तर्ज होगी। फोन की प्री बुकिंग करवाने के लिए रिलायंस जियो के MyJio ऐप पर जाना होगा। साथ ही जियो शोरूम से भी प्री बुकिंग कर सकते हैं। (Source: Jio.com)
-
Jio 4G Feature Phone Booking: प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी। रिलांयस का दावा है कि जियोफोन को भारत में भारत के ही इंजीनियर्स ने बनाया है। कंपनी का दावा है कि लोगों के लिए हर हफ्ते 50 लाख फोन बना दिए जाएंगे।
-
Jio 4G Feature Phone Booking: ऑफर्स: जीरो प्राइस फोन के साथ वॉयस कॉलिंग फ्री रहेगी और यह अलग-अलग डेटा पैक्स के साथ उपलब्ध होगा। धन-धना-धन ऑफर की सुविधाएं भी इसमें 153 रुपए प्रतिमाह के चार्ज पर मिलेंगी। इसके अलावा ग्राहक 309 रुपए के शुल्क में जियो केबल टीवी डिवाइस का भी आनंद ले पाएंगे।