झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की 19 नवंबर 2018 को 190वीं जयंती है। वाराणसी में जन्मीं मणिकर्णिका को एक वीरांगना की पहचान झांसी शहर से मिली है। लेकिन अब तमाम ऐतिहासिक धरोहरों को अपने दामन में समेटे हुए इस शहर की पहचान रानी लक्ष्मीबाई की नगरी से है। रानी लक्ष्मीबाई की गाथा हमेशा से अमर है और अमर रहेगी लेकिन कुछ एक्ट्रेस ने भी रानी का किरदार निभाकर अपनी अलग पहचान बनाई है। रील पर रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेसेस को फैंस ने खूब पसंद किया है। रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित फिल्म 'Jhansi Ki Rani' (1953) में मेहताब ने रानी का किरदार निभाया था। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई। (All Pics- Social Media) इसके बाद 2009 में जी टीवी पर झांसी की रानी नाम से सीरियल आया। 'Ek Veer Stree Ki Kahaani… Jhansi Ki Rani' में झांसी की रानी के बचपन यानी मनु का किरदार उल्का गुप्ता ने निभाया था। अब वह काफी बड़ी हो गई हैं। उल्का को पहचान झांसी की रानी से मिली। मनु के बाद झांसी की रानी टीवी सीरियल में रानी की युवास्था का किरदार कृतिका सेंगर ने निभाया था। कृतिका के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा था। यह सीरियल 2011 तक चला। -
2019 में आने वाली वाली Manikarnika: The Queen of Jhansi में कंगना रनौत झांसी की रानी बनी हैं। कंगना ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटें भी खाई हैं। लेकिन ट्रेलर देखकर लगता है कि कंगना रानी की भूमिका निभाने में पूरी तरह से सफल रहीं और वह इस भूमिका के जरिए अपनी बेजोड़ छाप छोड़ सकती हैं।
