-

अमेरिकी एविएशन कंपनी बोइंग और वियतजेट के बीच सोमवार (22 मई) को 11.3 बिलियन डॉलर का सौदा हुआ है। वियतजेट अमेरिकी कंपनी से 100 यूएस एयरक्राफ्ट खरीदेगी। वियतनाम के इतिहास की ये सबसे बड़ी एविएशन डील है। बोइंग के लिए भी यह डील बेहद महत्वपूर्ण है। जनवरी में कंपनी ने कम मांग के चलते उत्पादन में कटौती की बात कही थी। ऐसे में यह सौदा कंपनी के लिए बेहद लाभदायक है। अमेरिकी राष्ट्रपति के वियतनाम दौरे पर इस सौदे पर अंतिम मोहर लगी है। वियतनाम की एयरलाइंस वियतजेट एविएशन की सीईओ गुएन थी फुयोंग थाओ (फोटो में बाएं) साउथ ईस्ट एशिया की पहली महिला अरबपति हैं। उन्होंने एयरलाइंस में एयर होस्टेस की जगह बिकनी गर्ल्स और कंपनी के प्रमोशन में बिकनी मॉडल्स के इस्तेमाल के आइडिया के लिए जाना जाता है। आगे की स्लाइड्स में जानें थाओ से जुड़ी अहम बातें (Source: Vietjet Youtube/Facebook account)
-
ब्लूमबर्ग के बिलिनेयर्स इंडेक्स के मुताबिसक, वियतनाम की पहली प्राइवेट एयरलाइंस वियतजेट ने अपने जो आईपीओ बाजार में उतारे हैं, उससे उसकी नेटवर्थ 1 बिलियन डॉलर के पार जाने वाली है। थाओ की संपत्ति का अधिकतर हिस्सा वियतजेट और रियल एस्टेट प्रॉपर्टी ड्रैगन सिटी में उनकी हिस्सेदारी से है। (Source: Vietjet Youtube/Facebook account)
-
ब्लूमबर्ग को दिए अपने इंटरव्यू में 45 साल की थाओ ने कहा, ''मैंने कभी बैठकर अपनी संपत्ति का हिसाब नहीं लगाया। मैं सिर्फ इस बात पर फोकस किया कि कंपनी की ग्रोथ कैसे बढ़ाई जाए?''(Source: Vietjet Youtube/Facebook account)
-
थाओ ने कहा, ''मैं सिर्फ यह सोचा कि मैं अपने कर्मचारियों की औसत सैलरी कैसे बढ़ाऊं? एयरलाइंस कंपनी को कैसे आगे बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा मार्केट शेयर हासिल किया जाए और कैसे नंबर वन बना जाए?'' (Source: Vietjet Youtube/Facebook account)
-
थाओ की इस एयरलाइंस कंपनी में 95 फीसदी हिस्सेदारी है। जानकारों का कहना है कि थाओ का वियतनाम के बाजार के 30 फीसदी मार्केट शेयर पर कब्जा है। (Source: Vietjet Youtube/Facebook account)
-
थाओ की एयरलाइंस कंपनी देश और पूरे एशिया के 47 लोकेशंस के लिए बजट फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। इनमें सियोल, बैंगकॉक और सिंगापुर भी शामिल है। (Source: Vietjet Youtube/Facebook account)
-
थाओ का इरादा अपनी कंपनी को एशिया का एमिरेट्स एयरलाइंस बनाना है। (Source: Vietjet Youtube/Facebook account)
-
थाओ बिजनेस में 1988 में उतरीं। उस वक्त वे मॉस्को में फाइनेंस और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर रही थीं। शुरुआत में उन्होंने ट्रेड डिस्ट्रीब्यूटर का काम किया। (Source: Vietjet Youtube/Facebook account)
-
थाओ शुरुआत में जापान, हॉन्गकॉन्ग और साउथ कोरिया जैसे मुल्कों से उधार पर कपड़े, ऑफिस के सामान और कंस्यूमर गुड्स लेकर उन्हें रूस में बेचती थीं। (Source: Vietjet Youtube/Facebook account)
-
थाओ का कहना है कि अपनी मेहनत से उन्होंने सप्लायर्स का दिल जीत लिया। शुरुआत के तीन साल में उन्होंने एक मिलियन डॉलर की कमाई की। (Source: Vietjet Youtube/Facebook account)
-
इसके बाद, वे वियतनाम लौटीं और टेककॉमबैंक में निवेश किया। इसके बाद, उन्होंने सरकारी वियतनाम एयरलाइंस से टक्क्र लेने के लिए प्राइवेट कंपनी खोलने की दरख्वास्त डाली। (Source: Vietjet Youtube/Facebook account)
-
थाओ की कंपनी वियतजेट ने बीच लोकेशंस वाले डेस्टिनेशन जाने वाली फ्लाइट्स पर फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर खूबसूरत बिकनी गर्ल्स को उतारा। (Source: Vietjet Youtube/Facebook account)
-
कंपनी की इस पहल ने उसे चर्चाओं में ला दिया। खुद थाओ का कहना है कि अगर लोग उनकी कंपनी को बिकनी गर्ल्स वाले छवि से जोड़कर देखते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
-
जानकारों का कहना है कि इस साल थाओ की एयरलाइंस सरकारी एविएशन कंपनी को पछाड़कर सबसे बड़ी डेामेस्टिक एयरलाइंस बन जाएगी। (Source: Vietjet Youtube/Facebook account) –
-
बहुत सारे लोगों ने कंपनी के इस प्रयोग की आलोचना भी की, लेकिन थाओ का कहना है कि अगर कस्टमर खुश हैं तो वे भी खुश हैं। (Source: Vietjet Youtube/Facebook account)
-
बहुत सारे लोगों ने कंपनी के इस प्रयोग की आलोचना भी की, लेकिन थाओ का कहना है कि अगर कस्टमर खुश हैं तो वे भी खुश हैं। (Source: Vietjet Youtube/Facebook account)