-
फैंशन में डेनिम का सबसे अहम योगदान हैं। प्रजेंट सिनेरियो में डेनिम में जींस, जैकेट, बैग का फैशन तो आपने देखा है लेकिन क्या आपने डेनिम के जूते देखे। जी हां, अब डेनिम के जूते भी फैशन का अहम हिस्सा हैं। इन दिनों डेनिम के जूते के फैशन को लेकर हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। अमेरिका की सड़कों पर डेनिम के जूते पहनकर जैसे ही जेनिफर लोपेज सैर करने निकलीं तो हर किसी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद करना चाहा। उनकी इन तस्वीरों में डेनिम के जूते को देखकर आप और हम भले ही अचंभे में पड़ जाएं लेकिन वह काफी कूल तरीके से सड़कों पर सैर करतीं नजर आईं। (All Photos- Versace Twitter)
-
जेनिफर लोपेज ने इन तस्वीरों में वर्साचे (Versace) ब्रांड लॉन्ग बूट पहने हैं, जिसमें वह पैंटलेस लुक में दिख रही हैं।
जेनिफर लोपेज ने इन तस्वीरों में वर्साचे (Versace) ब्रांड लॉन्ग बूट पहने हैं दिलचस्प ये है कि इन जूतों पर पुलिस का बैज भी लगा हुआ है। जेनिफर ने भले ही इन जूतों को नए और यूनीक फैशन के तौर पर पहने हों लेकिन उनका काफी मजाक भी उड़ाया जा रहा है। -
इन जूतों में जेनिफर को पैंट पहनने की जरूरत नहीं पड़ी। क्योंकि ऊपर उन्होंने लेंदी व्हाइट शर्ट पहनी हैं, जो कि उन्हें काफी स्टायलिश बना रही है।