-
JEE Main Exam Result 2017: जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिशन (जेईई) मेंस 2017 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए आज (27 अप्रैल 2017) बड़ा अहम दिन है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है और उम्मीदवार अब अपने नतीजे देख सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी रिजल्ट देख सकते हैं।
-
JEE Main Exam Result 2017: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। पहले खबरें आ रही थी कि परीक्षा के रिजल्ट दोपहर तक जारी किए जा सकते हैं और परीक्षा के नतीजे कई वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे। वहीं सीबीएसई ने दोपहर में ही परिणाम घोषित कर दिए हैं।
-
JEE Main Exam Result 2017: बता दें कि इस साल जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन 2 अप्रैल, 8 अप्रैल और 9 अप्रैल को किया गया था। तीन दिन हुई इस परीक्षा में 10.2 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया और मेंस परीक्षा में भाग लिया था।
-
JEE Main Exam Result 2017: इस परीक्षा में उन लोगों ने भाग लिया है, जो कि आईआईटी और एनआईआईटी में दाखिला लेने के इच्छुक हैं और इसके बाद उन्हें जेईई एडवांस में भाग लेना होगा, जिसके आधार पर कॉलेजों का निर्धारण करना होगा।
-
JEE Main Exam Result 2017: वहीं सीबीएसई ने परीक्षा की आंसर की और ओएमआर शीट पहले ही जारी कर दी है और बताया जा रहा है कि इस बार गणित के सवाल थोड़े मुश्किल थे। वहीं कई एक्सपर्ट का मानना है कि परीक्षा की कट ऑफ 100 से 105 के बीच जा सकती है।
-
JEE Main Exam Result 2017: यह कट ऑफ मार्क्स परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने की वजह से आगे बढ़ सकती है। इस साल पिछले साल के मुकाबले 20 हजार ज्यादा लोगों ने भाग लिया है। नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई सूचना भरें और अपने नंबर और रैंक आदि के बारे में जान लें।