-

JEE Advanced Admit Card 2017: आईआईटी, एमएनआईटी कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली जेईई मेंस परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद उम्मीदवारों को जेईई एडवांस परीक्षा में भाग लेना होगा। इसके लिए जेईई एडवांस के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को एडवांस परीक्षा में बैठने दिया जाएगा।
-
JEE Advanced Admit Card 2017: जेईई एडवांस परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर जाएं और इसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
-
JEE Advanced Admit Card 2017: अगर कोई उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गया है तो नीचे दिए गए एक लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद जेईई मेंस के रोल नंबर और जन्म तारीख डालें, जिससे आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर पता चल जाएंगे, जिसके आधार पर आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
-
JEE Advanced Admit Card 2017: जेईई एडवांस की परीक्षा 21 मई को आयोजित होनी है और पहला पेपर 9 बजे से 12 बजे जबकि दूसरा पेपर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में करीब 2.2 लाख उम्मीदवार भाग लेंगे।
-
JEE Advanced Admit Card 2017: हाल ही में सीबीएसई ने 27 अप्रैल को जेईई मेंस परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे, जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को एडवांस परीक्षा में भाग लेना होगा। इस परीक्षा में उदयपुर के रहने वाले एक लड़के ने टॉप किया था और 360 में से 360 अंक हासिल किए थे।
-
JEE Advanced Admit Card 2017: इस परीक्षा के बाद 31 मई को आंसर की रिलीज की जाएगी, जिसके लिए 6 जून तक ओब्जेक्शन भी दर्ज करवा सकते हैं। उसके बाद 11 जून को सुबह 10 बजे इस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।