
जहां एक ओर बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपनी पार्टी के नेताओं संग बैठक कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव चिंतामुक्त होकर बच्चों संग क्रिकेट खेलने में बिजी हैं। जी हां, हाल ही तेजस्वी यादव ने अपने सोशल एकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में तेजस्वी यादव बच्चों को क्रिकेट खेलना सिखा रहे हैं। गौरतलब है कि इन दिनों तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर एकाउंट पर क्रिकेट खेलते हुए तस्वीर व वीडियो शेयर की है, जिसमें वे अपने घर पर बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। शायद ये बच्चे तेजस्वी यादव के भांजे हैं। तेजस्वी क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं। वे आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते थे। -
गौरतलब है कि इन दिनों लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार भ्रष्टाचार के आरोपों के शिकंजे में हैं, जिसके चलते तेजस्वी यादव के इस्तीफा देने की मांग चल रही थी। हालांकि जदयू की पटना में विधानमंडल के सदस्यों की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम पद पर रहने के लिए और समय देने का फैसला किया गया है।
-
बता दें कि जेडीयू की मीटिंग में आरजेडी को चार दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। जेडीयू के नेता रमई राम का कहना है कि अगले चार दिन के भीतर तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर फिर से मीटिंग हो सकती है। लेकिन तेजस्वी यादव को कोई चिंता नहीं है।
-
आपको बता दें कि तेजस्वी क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं। वे आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते थे।
-
तेजस्वी अपने परिवार के बच्चों संग बच्चे बन गए और क्रिकेट खेलने लगे।
-
बच्चों को बल्ला थामने की प्रैक्टिस कराते तेजस्वी।