-
Rajesh Khanna Jaya Prada : राजेश खन्ना और जया प्रदा दोनों ही अपने जमाने के बड़े स्टार्स थे। राजेश खन्ना के साथ जया प्रदा ने कई फिल्मों में काम किया। उन दिनों राजेश खन्ना का स्टारडम इतना बड़ा था कि फिल्म के सेट पर उनकी मनमानी चला करती थी। इससे जुड़े कुछ खुलासे जया प्रदा ने हाल ही में किये।
-
जया प्रदा कुछ वक्त पहले टीवी शो द कपिल शर्मा शो में पहुंची थीं। इस शो में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई किस्से शेयर किये।
-
शो में कपिल शर्मा ने उनसे पूछा कि ऐसे कौन से स्टार थे जो कभी टाइम पर नहीं पहुंचा करते? इस पर जया प्रदा ने राजेश खन्ना का नाम लिया।
-
जया प्रदा ने बताया कि राजेश खन्ना हमेशा सेट पर देरी से पहुंचा करते। वह 7 बजे सुबह की शिफ्ट में रात 8 बजे आया करते थे।
-
जया प्रदा ने ये भी बताया कि इतना देर से आने के बाद भी वह इत्मीनान से पहले वड़ा पाव खाते और उसके बाद ही शॉट देते। एक शॉट के बाद जैसे ही 9 बजते वह पैकअप कर लेते थे।
-
शो में जया ने धर्मेन्द्र के बारे में बताया कि वह सेट पर ऐक्ट्रेसेस के साथ खूब फ्लर्ट किया करते थे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लेकिन उनका फ्लर्ट करने का अंदाज़ काफी हेल्दी होता था और सेट पर धर्मेन्द्र माहौल को लाइवली रखा करते थे।
-
All Photos: Social Media