-

Jaya Prada Amar Singh: जया प्रदा उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने मनोरंजन की दुनिया से राजनीति के मैदान का रुख किया औऱ सफल भी हुईं। जया प्रदा संसद के दोनों सदनों की सदस्य रह चुकी हैं। जया प्रदा ने अपने जीवन में कई मुकाम हासिल किये हैं, लेकिन उन्होंने वो दिन भी देखे हैं जब उनके अंदर जीने की इच्छा खत्म हो गई थी। वह सुसाइड करना चाहती थीं। इस बात का खुलासा खुद जया प्रदा ने किया था । आइए जानें क्या था पूरा मामला:
-
जया प्रदा ने साल 2019 में बीजेपी के टिकट पर यूपी में रामपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। हालांकि वह यह चुनाव हार गईं लेकिन चुनाव से पहले उनका एक इंटरव्यू काफी चर्चा में रहा था।
-
जया प्रदा ने 2004 और 2009 का लोकसभा चुनाव रामपुर से सपा के टिकट पर जीता था। 2009 के आम चुनावों के दौरान जया ने अपनी ही पार्टी के नेता आजम खान पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनकी फेक न्यूड तस्वीरें और कुछ आपत्तिजनक सीडियां क्षेत्र में वायरल कर दी हैं।
-
जया प्रदा ने कहा था आजम खान मेरे ऊपर एसिड अटैक करवा सकते थे। मैं जब भी घर से निकलती मैं अपनी मां को ये नहीं बता पाती थी कि मैं वापस लौटूंगी य़ा नहीं।
-
जया प्रदा ने कहा कि ऐसे वक्त में तत्कालीन सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने भी एक बार भी उनसे बात नहीं की। सिर्फ अमर सिंह थे जो मेरे लिए लड़े।
-
बकौल जया प्रदा 2009 में जिस वक्त उनके साथ ये सब हो रहा था तब अमर सिंह अपनी किडनी के इलाज के लिए विदेश थे। वह विदेश से लौटते ही जया कि साथ खड़े हुए औऱ उनके हक में आवाज बुलंद की।
-
जया प्रदा अमर सिंह को अपना गॉडफादर मानती थीं। साल 2020 में अमर सिंह के निधन पर जाय प्रदा ने कहा था आज मैंने अपना राजनीतिक गुरू और अभिभावक खो दिया।
-
All Photos: Social Media