-
Jaya Prada Amar Singh: जया प्रदा अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रही हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लोकप्रियता हासिल करने के बाद जया प्रदा ने बॉलीवुड का रुख किया तो यहां भी हर किसी को अपना मुरीद बनाया। दिग्गज फिल्मकार श्याम बेनेगल की नजर में जया प्रदा सबसे खूबसूरत अभिनत्री थीं। फिल्मों के बाद जया प्रदा ने राजनीति में कदम रखा तो यहां भी खूब सुर्खियां बटोरीं। राजनीति में वह अमर सिंह को अपना गॉडफादर बताती हैं। आइए जानें कैसा था अमर सिंह और जया प्रदा का रिश्ता:
-
जया प्रदा जब बॉलीवुड में आईं तो उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ भी खूब काम किया। दोनों ने कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। जया प्रदा और अमिताभ काफी अच्छे दोस्त बन गए थे।
-
अमिताभ के जरिए ही जया प्रदा की मुलाकात अमर सिंह से हुई थी। बाद में अमर सिंह ने जया प्रदा को समाजवादी पार्टी से जोड़ा।
-
जया प्रदा समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा तक भी पहुंचीं। जया प्रदा के लिए अमर सिंह और आजम खान के बीच काफी तल्खी भी बढ़ गई थी।
-
जब अमर सिंह को समाजवादी पार्टी ने दल से बाहर का रास्ता दिखाया तो जया प्रदा ने भी पार्टी छोड़ दी और अमर सिंह के साथ हो लीं।
-
2019 में जया प्रदा ने बीजेपी के टिकट पर रामपुर से चुनाव लड़ा तो अमर सिंह तबीयत खराब होने के बावजूद भी उनके लिए प्रचार करते दिखे।
-
जया प्रदा ने अमर सिंह को हमेशा अपना गॉडफादर बताया। उनका कहना था कि लोग अमर सिंह से मेरे रिश्ते पर कुछ भी बोलें मुझे परवाह नहीं।
-
जया प्रदा ने कहा था कि अगर वह अमर सिंह को राखी भी बांध दें तब भी लोग बातें बनाना बंद नहीं करेंगे।
-
2020 में अमर सिंह के निधन पर जया प्रदा ने कहा था कि, 'अमर सिंह साहब मेरे राजनीतिक मार्गदर्शक एवं गॉडफादर थे। मेरे दुख की घड़ी में हर पल उन्होंने मेरा साथ दिया। हमेशा समाज की सेवा करने के लिए मुझे प्रेरित किया। आज मैं राजनीति में उन्हीं की वजह से जीवित हूं।'
-
Photos: Social Media