-
Jaya Kishori Social Media: अध्यात्म की दुनिया में जया किशोरी एक लोकप्रिय नाम हैं। जया किशोरी कृष्ण भजन और प्रवचन करती हैं। सोशल मीडिया पर भी जया किशोरी काफी एक्टिव हैं और लाखों लोगों द्वारा फॉलो की जाती हैं। सोशल मीडिया में जया किशोरी के मोटिवेशनल कोट्स भी काफी वायरल होते हैं। आइए पढ़ते हैं उनके कुछ कोट्स:
-
आप सफलता तब तक नहीं प्राप्त कर सकते जब तक आप में असफल होने का साहस न हो।
-
अपनी खराब आदतों पर जीत हासिल करने के समान जीवन में कोई और आनन्द नहीं होता है।
-
आप ना करो तो सपने भी काम नहीं करते हैं।
-
कर्म की जुबान बड़ी तेज औऱ ऊंची होती ह।
-
अनुमान गलत हो सकता है पर अनुभव कभी गलत नहीं होता, क्योंकि अनुमान हमारे मन की कल्पना है और अनुभव हमारे जीवन की सीख।