-

Jaya Kishori Fees: जया किशोरी आध्यात्म की दुनिया का बड़ी नाम बन चुकी हैं। 9 साल की उम्र से ईश भजन गाकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने वालीं जया शर्मा अब 23 साल की हो चुकी हैं और पूरा देश उन्हें साध्वी जया किशोरी जी के नाम से जानता है। आइए जानें जया किशोरी से जुड़ी कुछ बातें:
-
जया किशोरी मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली हैं। जया किशोरी के ब्राह्मण परिवार में माता-पिता के अलावा एक बहन हैं। जया किशोरी के पिता का नाम शिव शंकर शर्मा है। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rohit-sardana-wife-share-photos-of-her-daughter-in-which-she-wants-to-meet-to-her-father-aaj-tak-anchor-but-it-will-never-happen/1720311/">अंतिम दिनों में पिता से मिलने को यूं बेचैन थी बेटी, दिवंगत रोहित सरदाना की पत्नी ने शेयर की फोटो</a> )
-
पिता शिव शंकर शर्मा को जया किशोरी अपना आदर्श और मेंटॉर दोनों ही मानती हैं। उनके पिता ही उनके मैनेजर की तरह काम भी करते हैं। जया किशोरी के कार्यक्रमों का लेखा-जोखा रखने से लेकर आयोजकों तक से बातचीत का जिम्मा जया किशोरी के पिता ही संभालते हैं। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/from-abhishek-bachchan-ex-karishma-kapoor-to-aakshay-kumar-costar-rajnikanth-daughter-after-divorce-they-live-with-their-fathers/1698492/">पति से हुआ तलाक तो पिता बने सहारा, बिखरी शादी के बाद अपने पापा संग रह रहीं ये एक्ट्रेसेज</a> )
-
जया किशोरी के कार्यक्रम के आयोजन के लिए जया किशोरी की वेबसाइट या फिर उनके फोन नंबर पर संपर्क किया जाता है। जया किशोरी के प्रोग्राम की फीस 9 लाख 50 हजार रुपए बताई जाती है। कहा जाता है कि आधी फीस यानी 4 लाख 75 हजार रुपए एडवांस देने पड़ते हैं। बाकी कार्यक्रम की समाप्ति के बाद।
-
कार्यक्रमों से होने वाली आमदनी का बड़ी हिस्सा जया किशोरी महाराष्ट्र के नारायण सेवा संस्थान को दान कर देती हैं। ये संस्था दिव्यांगों और अनाथ बच्चों के लिए काम करता है। जया किशोरी अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अपने ट्रस्ट में भी डालती हैं। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/jaya-kishori-ji-marriage-divorce-this-is-what-young-sadhvi-speaks-about-love-and-relationship-between-husband-and-wife/1757410/">पार्टनर संग नहीं होगा तलाक, जया किशोरी के मुताबिक यूं मजबूत रहेगा पति-पत्नी का रिश्ता</a> )
-
जया किशोरी के निजी जीवन की बात करें तो उनका कहना है कि वह किसी भी आम लड़की की तरह ब्याह करेंगी और मां भी बनेंगी। शादी को लेकर वह कहती हैं कि किसी अच्छे जीवनसाथी की तलाश है। तलाश पूरी होते ही वह ब्याह रचा लेंगी। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/jaya-kishori-marriage-husband-wedding-plan-know-all-about-jaya-kishori-fees-income-networth-and-future-plans/1750940/">शादी भी करेंगी और मां भी बनेंगी जया किशोरी, जानिए ब्याह को लेकर क्या है युवा साध्वी का प्लान</a> )
-
Photos: Jaya Kishori Instagram