-
शादी और तलाक सिक्के के दो पहलू की तरह देखे जाते हैं। लोग शादी करके किसी को अपना लाइफ पार्टनर बनाते हैं लेकिन जब रिश्ते सही से नहीं चलते तो वह तलाक लेकर अलग भी हो जाते हैं। देश दुनिया में रोजाना बड़ी संख्या में तलाक के मामले सामने आते हैं। कई भारतीय राजनेताओं का भी तलाक हुआ है। आइए डालें भारतीय राजनीति की उन महिला नेताओं पर एक नजर जिन्होंने बच्चा होने के बाद अपने पति से तलाक लिया:
-
समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली ने 1965 में अशोक जेटली से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं- अक्षय और अदिती। शादी और बच्चे होने के कुछ साल बाद जया का उनके पति से तलाक हो गया था। जया जेटली पूर्व रक्षा मंत्री दिवंगत जॉर्ज फर्नांडिस के बेहद करीब थीं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/bjp-mp-hema-malini-dharmendra-to-jaya-amitabh-bachchan-and-smriti-irani-kirron-kher-these-female-politiciams-did-inter-caste-love-marriage-some-take-divorce/1726917/">शादी के बाद कभी ससुराल नहीं गईं BJP MP हेमा मालिनी, जाति-धर्म की दीवार तोड़ इन 7 महिला नेताओं ने की लव मैरिज</a> )
-
चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर की पहली शादी बिजनेसमैन गौतम बेरी से हुई थी। दोनों के एक बेटे हैं- सिकंदर खेर। बच्चा होने के कुछ साल बाद किरण ने गौतम बेरी से तलाक ले अनुपम खेर से शादी रचा ली थी।
-
भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली ने 1992 में ध्रुवो मुखर्जी से शादी रचाई थी। दोनों 14 साल साथ रहे फिर 2006 में तलाक लेकर अलग हो गए। इस शादी से रूपा गांगुली को एक बेटे हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rahul-gandhi-coworker-ragini-nayak-to-bjp-leader-shrabanti-and-arvind-kejriwal-partymen-swati-maliwal-these-leaders-face-the-pain-of-divorce/1725985/">इन 5 महिला नेताओं का कुछ साल बाद ही पति से हो गया तलाक, किसी ने की दोबारा शादी तो कोई रहा सिंंगल</a> )
-
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के टिकट पर 2021 का विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं श्राबंती चटर्जी ने तीन बार शादी की और तीनों से तलाक लेकर अलग भी हो चुकी हैं। श्राबंती ने पहले पति राजीव विश्वास से एक बच्चा होने के बाद तलाक लिया था।
-
आम आदमी पार्टी की विधायक रह चुकीं कांग्रेस नेता अलका लांबा ने लोकेश कपूर से इंटरकास्ट लव मैरिज की थी। दोनों के एक बेटे हैं। बच्चा होने के कुछ समय बाद अलका लांबा पर पति ने आरोप लगाया था कि वह परिवार और बच्चे को समय नहीं देतीं। मामला बिगड़ा तो लोकेश ने अलका से तलाक मांगा। अलका लांबा ने भी उन्हें तुरंत तलाक दे दिया था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/muayam-singh-yadav-second-wife-sadhana-gupta-to-amitabh-bachchan-sunny-deol-costar-kirron-kher-these-politicians-never-give-birt-their-child-after-divorce-and-second-marriage/1723406/">तलाकशुदा से रचाई शादी, इन राजनेताओं ने दूसरे ब्याह के बाद नहीं पैदा की अपनी संतान</a> )