कभी बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर पहचान बनाने वाली अभिनेत्री जया बच्चन ने राजनीति में भी अपना झंडा गाड़ा है। वो काफी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं। समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता जया बच्चन की संपत्ति में पिछले 6 सालों में जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया है। साल 2018 में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 1001 करोड़ बताई थी। हालांकि इसमें उनके पति और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की भी संपत्ति शामिल है। पिछले 6 सालों की बात की जाए तो जया बच्चन की संपत्ति में 108 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। साल 2018 में जया बच्चन द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में अपनी संपत्ति 197 करोड़ बताई गई थी। 2012 के मुकाबले उनकी संपत्ति में 108 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 2012 के हलफनामे के मुताबिक उस समय उनकी संपत्ति करीब 90 करोड़ रुपये की थी। वहीं अगर आभूषणों की बात की जाए तो इसमें भी काफी बढ़ोतरी हुई थी। साल 2018 के हलफनामे के मुताबिक जया बच्चन के पास 22 करोड़ रुपये के आभूषण थे। वहीं साल 2012 के हलफनामे के मुताबिक उस समय उनके पास 12 करोड़ रुपये के आभूषण थे। जया बच्चन के पास टोयोटा क्वालिस और टोयोटा लेक्सस कार है। टोयोटा क्वालिस उन्होंने साल 2004 में खरीदी थी जिसकी कीमत 8 लाख रुपये से ज्यादा है। वहीं दूसरी कार की कीमत 30 लाख रुपये से ज्यादा है। साल 2018 के हलफनामे के मुताबिक जया बच्चन पर 87 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज था। वहीं साल 2012 में दिए गए हलफनामे के मुताबिक जया बच्चन पर 31 करोड़ रुपये का कर्ज था। -
अमिताभ ने बताया था कि सड़कों पर हर जगह टैंक और सैनिक थे। फ़िल्म यूनिट को एक कबीले के नेता ने आमंत्रित किया था। वह डैनी के साथ चॉपर में गए थे और आगे पीछे पाँच हेलीकॉप्टर चल रहे थे। ( किसिंग सीन पर जब अमिताभ बच्चन की बहू को मिला था लीगल नोटिस, ऐश्वर्या राय को फैन ने दिया था झटका )
बता दें कि जया बच्चन उत्तर प्रदेश से चुनकर राज्यसभा पहुंची हैं। जया समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता है। साल 2004 में जया बच्चन पहली बार समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा के लिए चुनी गई थीं। (All Images: PTI and Indian Express Archieve)
