-
कई क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिनके अपनी पत्नियों के साथ उम्र का बड़ा फासला है। कुछ अपनी पत्नी से उम्र में काफी बड़े हैं तो वहीं कुछ की पत्नियां उनसे बड़ी हैं। आइए डाले ऐसे ही चंद चर्चित क्रिकेटर्स पर एक नजर:
-
अनिल कुंबले ने साल 1999 में चेतना से शादी रचाई थी। चेतना उम्र में अनिल से बड़ी हैं। अनिल कुंबले से शादी से पहले चेतना ने अपने पहले पति को तलाक दिया था।
-
पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने साल 1996 में जयंती से शादी रचाई थी। जयंती प्रसाद से 9 साल बड़ी हैं।
-
शिखर धवन और आयशा की पहली मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी। इसके बाद दोनों में चैटिंग शुरू हुई। आयशा पहले से हरभजन की दोस्त थीं और कॉमन फ्रेंड के जिरये ही वह दोस्त से हमसफर बन गए। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-never-separated-dharmendra-from-his-first-wife-and-sunny-deol-mother-prakash-kaur-know-the-couple-bonding/1763836/ ">शादीशुदा धर्मेन्द्र को पहली पत्नी से हेमा मालिनी ने इस वजह से नहीं किया अलग, हीमैन संग रिश्ते पर ड्रीमगर्ल का खुलासा </a> )
-
इरफान पठान की पत्नी सबा बेग भी उनसे करीब 10 साल बड़ी हैं।
-
सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली से 4 साल छोटे हैं।
-
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां उनसे 10 साल बड़ी थीं। हालांकि अब दोनों अलग हो चुके हैं।
-
हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी नताशा से 2 साल छोटे हैं।
