-

Jassie Gill: जस्सी गिल आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके हैं। उनके गाए लगभग हर गाने ब्लॉकबस्टर साबित हो रहे हैं। अब तो वह फिल्मों में भी आ गए हैं। लेकिन संगीत की दुनिया का यह चमकता सितारा कभी भी सिंगर नहीं बनना चाहता था। आइए जानें फिर कैसे संगीत की दुनिया में आ गए जस्सी गिल:
-
जस्सी गिल का जन्म पंजाब के लुधियाना में खन्ना के पास एक गांव में हुआ। जस्सी ने अपनी पढ़ाई भी लुधियाना से ही की।
-
लुधियाना के गोविंदगढ़ पब्लिक कॉलेज में पढ़ाई के दौरान जस्सी गिल की मुलाकात नरेंद्र धीमान से हुई।
-
नरेंद्र धीमान वहां म्युजिक के टीचर थे। उन्होंने जस्सी गिल की प्रतिभा को पहचाना औऱ उन्हें ट्रेनिंग शुरू कर दी।
-
जस्सी गाते तो बहुत अच्छा थे लेकिन वह कभी म्युजिक में करियर नहीं बनाना चाहते थे। लेकिन नरेंद्र धीमान ने उन्हें संगीत में ही आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया।
-
जस्सी गिल को नरेंद्र धीमान ने ऐसा ट्रेंड किया कि वह पंजाब यूथ फेस्टिवल में लगातार 4 सालों तक पहला स्थान पाते रहे।
-
2011 में जस्सी ने अपना पहला गाना बैचमेट रिलीज किया। यह गाना सुपर-डुपर हिट हुआ। वहां से जस्सी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
-
पंजाबी म्युजिक इंडस्ट्री में छाने के बाद जस्सी पंजाबी फिल्मों में काम करने लगे। वहां से उन्हें बॉलीवुड में भी एक्टिंग के ऑफर मिले।
-
जस्सी गिल ने हैप्पी फिर भाग जाएगी औऱ पंगा जैसी हिंदी फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं।