
पीएम नरेंद्र मोदी और जापानी पीएम शिंजो आबे शनिवार शाम वाराणसी के मशहूर दशाश्वमेध घाट पहुंचे। यहां दोनों गंगा आरती में शामिल हुए। दोनों पीएम जब यहां पहुंचे तो 'हर हर महादेव' के नारे भी लगे। दोनों यहां करीब 45 मिनट रहे। जापानी पीएम भारतीय संस्कृति के रंग में रंगे नजर आए। उन्होंने आरती की और नदी में फूल भी समर्पित किए। आगे की स्लाइड्स में देखें मोदी और आबे के दशाश्वमेध घाट दौरे की फोटोज (REUTERS AND FACEBOOK) -
गंगा आरती के दौरान आबे और मोदी।
-
गंगा आरती के दौरान आबे और मोदी।
-
मोदी और आबे।
-
मोदी और आबे।
-
दशाश्वमेध घाट का नजारा।
-
दशाश्वमेध घाट पहुंचने के बाद अभिवादन करते पीएम मोदी और आबे
-
जापानी और भारतीय पीएम के दौरे के मद्देनजर दशाश्वमेध घाट को काफी खूबसूरत ढंग से सजाया गया था।
-
वाराणसी पहुंचने पर बाबरपुर एयरपोर्ट पर दोनों पीएम का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया।
-
वाराणसी यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी के साथ जापान के पीएम शिंजो आबे। (FILE PHOTO)
-
वाराणसी पहुंचने पर आबे का स्वागत करते सीएम अखिलेश यादव।
-
वाराणसी पहुंचने पर आबे का स्वागत करते गवर्नर राम नाइक।