-

22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन देशभर में ज्यादातर लोग घरों में ही रहे। लोगों ने शाम 5 बजे एक साथ कोरोना वायरस से बचाव में योगदान दे रहे लोगों के सम्मान में धन्यवाद स्वरूप ताली, थाली और घंटी बजा कर आभार प्रकट किया। हर किसी ने कोशिश की कि वह घर में ही रहे। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जनता कर्फ्यू वाले दिन घर की रसोई का जिम्मा संभाला। कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया में एक वीडियो भी पोस्ट किया।
-
वीडियो पोस्ट करते हुए बीजेपी नेता ने लिखा- आज जनता कर्फ्यू में पूरा दिन घर में ही रहा। सुबह सुंदरकाण्ड का पाठ करने के बाद रसोई की तरफ रुख किया और परिवार के लिए विशेष व्यंजन बनाया। ख़ास बात ये कि बिना किसी की मदद के सारी तैयारी भी खुद की। अपने हाथ का बना व्यंजन खुद को तो स्वादिष्ट लगता ही है।
-
वीडियो में कैलाश विजयवर्गीय अपने घर की रसोई में दिख रहे हैं। वह भरवा शिमला मिर्च बनाने के लिए खुद से मिर्च काटने और मसाला तैयार करने जैसे काम कर रहे हैं।
-
हालांकि इस दौरान परिवार के कुछ लोग किचन में आते-जाते दिख रहे हैं लेकिन विजयवर्गीय अपने काम में लीन हैं।
-
पश्चिम बंगाल का प्रभार संभाल रहे कैलाश विजयवर्गीय का ये अंदाज पहले शायद ही कभी देखने को मिला हो।
-
शाम को बीजेपी नेता ने बालकनी में खड़े हो कर कोरोना से बचाव में जुटे लोगों के सम्मान में ताली और घंटी भी बजाई।
इस दौरान उनके साथ उनका पूरा परिवार भी दिखा।