-
16 अक्टबूर को करण जौहर की फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' ने 20 साल पूरे किए, जिसके बाद करण जौहर ने एक बड़ी पार्टी होस्ट की। जहां पर फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा बी-टाउन के तमाम स्टार्स नजर आए। इस खास इवेंट के सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनीं जाह्नवी कपूर। फिल्म के इवेंट की शुरुआत भी जाह्नवी ने अपनी फिल्म के को-स्टार इशान खट्टर के साथ एक एक्ट के साथ की। दोनों ने कुछ- कुछ होता है फिल्म का सिग्नेचर सीन रिक्रिएट किया। जाह्नवी और ईशान द्वारा की गई शाहरुख और काजोल के सीन की एक्टिंग सभी को बेहद पसंद आई। इस दौरान जाह्नवी और ईशान दोनों साथ में काफी क्यूट लग रहे थे। दोनों ने जिस तरह से धड़क के जरिए बॉक्सऑफिस पर धूम मचाई ठीक वैसे ही कुछ-कुछ होता है के इवेंट में छाए रहे। वहीं दूसरी ओर जाह्नवी के स्टाइल स्टेटमेंट पर भी सबका ध्यान गया। (PHOTO-LIGHTSIDE FACTS INSTAGRAM)
-
जाह्नवी ने इस इवेंट में लेमन यलो कलर की डिजाइनर ड्रेस पहनी थी। वह बेहद ही प्यारी दिख रही थीं।
-
कुछ-कुछ होता है के इवेंट में फिल्म के स्टार्स से ज्यादा जाह्नवी छाई रहीं।
-
करण जौहर की फिल्म के इवेंट में जाह्नवी के अलावा अन्यया पांडे भी दिखाई दीं। लेकिन स्टार किड में सबसे ज्यादा लाइमलाइट जाह्नवी ने ही लूटी।
-
इवेंट में जाने से पहले जाह्नवी अपने ने इस स्टायलिश अंदाज में कुछ आकर्षक पोज भी दिए।
-
जाह्नवी जल्द ही करण जौहर की फिल्म तख्त में नजर आएंगी।
-
कुछ दिन पहले ही जाह्नवी एक ब्यूटी प्रोडक्ट की ब्रांड एम्बेसडर बनी हैं।