-

Janatha Garage Box Office Collection: जूनियर एनटीआर और मोहनलाल की फिल्म जनता गैरेज कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड बना रही है। यह फिल्म रिलीज के 4 दिनों में ही 50 करोड़ रुपए कमा चुकी है। इस कलेक्शन के अभी और ज्यादा बढ़ने की उम्मीदें हैं।
-
Janatha Garage Box Office Collection: यह फिल्म तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर जल्दी कमाई करने वाली बाहुबली के बाद दूसरे नंबर पर है। मिले जुले रिव्यूस के बाद भी फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस फिल्म ने अमेरिका में 9.5 करोड़ रुपए कमाए हैं।
Janatha Garage Box Office Collection: जूनियर एनटीआर और मोहनलाल की फिल्म ने पवन कल्यान की फिल्म सरदार गब्बर सिंह और महेश बाबू की हिट ब्रह्मोत्सव की कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। -
Janatha Garage Box Office Collection: जनता गैरेज जूनियर एनटीआर की तीसरी फिल्म है जिसने अमेरिका में 1 मिलियन डॉलर का आंकड़ा छुआ है।
Janatha Garage Box Office Collection: यह फिल्म यूएस में स्रीमांथुडु और नान्नाकु प्रेमाथो का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। -
Janatha Garage Box Office Collection: इस फिल्म ने गुंटूर, कृष्णा, विजाग और पूर्वी गोदावरी इलाकों में बाहुबली फिल्म का बॉक्सऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिया है।