
ब्रेकअप के बाद एक बार फिर से रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ काफी इवेंट के दौरान एक साथ नजर आ रहे हैं। किसी भी इवेंट के दौरान उनकी केमेस्ट्री को देखकर कहीं से नहीं लगता है कि उन दोनों के बीच कभी ब्रेकअप भी हुआ है। क्योंकि अब ये होटेस्ट कपल पहले के जैसे अपना तालमेल बिठाने की कोशिश में लगा हुआ है। हाल ही दोनों दिल्ली के रियान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में पहुंचे। दोनों ने अपनी अपकमिंग फिल्म जग्गा जासूस का प्रमोशन किया। (PTI) -
इस दौरान दोनों स्कूली बच्चों के साथ काफी मस्ती करते देखे गए। (PTI)
दोनों ने स्कूली बच्चों के साथ कदम से कदम से मिलाकर डांस किया। (PTI) वहीं स्कूली बच्चे भी रणबीर और कैटरीना के साथ काफी फ्रेंडली नजर आए। (PTI) -
इस दौरान बच्चों के साथ क्विक राउंड भी हुआ, जहां दोनों कलाकार बच्चों के सवालों के जवाब देते नजर आएंगे। (PTI)
-
बता दें कि अनुराग बसु द्वारा निर्देशित फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। हाल ही फिल्म जग्गा जासूस को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है।(PTI)
-
बच्चों संग अपनी फिल्म के गाने के स्ट्पेस् दिखाते रणबीर कैटरीना