सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज की आने वाली फिल्म 'रेस 3' सुर्खियों में है। 3 दिन पहले ही रेस का पहला गाना 'हीरिए' रिलीज हुआ, जिसके बाद से फिल्म की एक्ट्रेस जैकलीन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। दरअसल, इस गाने में जैकलीन का डांस लोगों का खूब पसंद आ रहा है। गाने में जैकलीन ने गजब के मूव्स दिखाए हैं, जिसे कर पाना हर किसी के लिए आसान नहीं है। जैकलीन ने गाने में किसी प्रोफेशनल पोल डांसर की तरह ही परफॉर्म किया है। एक्ट्रेस ने इसके लिए काफी पसीना बहाया है। वह अपने पोल डांस प्रैक्टिस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती रहती हैं। (All Photos-instagram) -
फैंस को 'रेस 3' का यह सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है। गाने में जैकलीन पोल डांस करते दिख रही हैं। जैकलीन ने 'हीरिए' गाने में किए पोल डांस के लिए काफी मेहनत की है।
-
जैकलीन का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी पोल डांस की प्रैक्टिस वाले विडियोज से भरा पड़ा है। उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियोज और तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह यह डांस सीखने के लिए कितनी क्रेजी हैं।
गाने में जैकलीन के मूव्स दर्शकों को भले ही आसान लगें लेकिन असल जिंदगी में इन्हें कर पाना हर किसी के लिए आसान नहीं है। आपको बता दें कि रेस 3 के 'हीरिए' सॉन्ग की प्रैक्टिस के दौरान जैकलीन कई बार पोल से गिरी भी हैं। उन्हें चोटें भी आई हैं लेकिन बाद में उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने उम्दा परफॉर्मेंस दिया। गाने में न केवल जैकलीन के डांस मूव्स, बल्कि उनके लुक्स भी गजब के हैं। -
जैकलीन इससे पहले सलमान खान के साथ 'किक' में काम कर चुकी हैं।
'रेस 3' में सलमान और जैकलीन के अलावा, अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेजी शाह नजर आएंगी। यह फिल्म 15 जून को रिलीज होगी।
