-

JAC 10th Result 2018, Jharkhand Board Matric 10th Result 2018: JAC 10th Result 2018, Jharkhand Board Matric 10th Result 2018 Today at http://www.jac.nic.in, http://www.jharresults.nic.in, http://www.jac.jharkhand.gov.in, झारखंड बोर्ड आज (12 जून) को 10वीं के नतीजे जारी कर देगा। 10वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार आज समाप्त होगा। नतीजे शाम 4.30 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
-
JAC 10th Result 2018, Jharkhand Board Matric 10th Result 2018: रिजल्ट देखने के लिए आपको उपर बताई गई किसी एक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको वहां आ रहे JAC 10th Result 2018 के लिंक पर जाना होगा। यहां क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा अब यहां अपना रोल नंबर आदि जरुरी डिटेल्स डाल दें। डिटेल्स डालने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। इसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा।
-
JAC 10th Result 2018, Jharkhand Board Matric 10th Result 2018: रिजल्ट examresults.net/jharkhand, results.gov.in और jharkhand.indiaresults.com पर भी जारी किए जाएंगे।
-
JAC 10th Result 2018, Jharkhand Board Matric 10th Result 2018: 2018 में कुल 748,000 विद्यार्थियों का झारखण्ड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। जेएससी की मैट्रिक परीक्षा कुल 431,734 विद्यार्थियों ने और इंटर की परीक्षा 316,369 छात्रों ने दी थी।
-
JAC 10th Result 2018, Jharkhand Board Matric 10th Result 2018: इस बार मैट्रिक और इंटर में 1490 केंद्रों पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित की गई थी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) ने इस साल पहली बार राज्य के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे।
-
JAC 10th Result 2018, Jharkhand Board Matric 10th Result 2018: झारखंड बोर्ड ने पहली बार रजिस्ट्रेशन से लेकर एडमिट कार्ड जारी करने तक की सभी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया था जिससे निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से परीक्षा हो सके।