-
रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं। दोनों के बीच बढ़ी नजदीकियों की वजह से सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड लुलिया वंतूर परेशान हैं। बॉलीवुड वेबसाइट स्पॉटबॉय.कॉम की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, 'लुलिया ने सलमान से कहा कि यह अच्छी बात है कि आप मुश्किल के समय में कैटरीना की मदद कर रहे हैं। मैं इससे खुश भी हूं। लेकिन कैट के लिए उनकी नजदीकी उन्हें की बार परेशान करती हैं।'
-
इसके बाद सलमान खान ने लुलिया को भरोसा दिलाया कि उन्हें परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।
-
गौरतलब है कि रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना कैफ ने सलमान खान से मिली थी। सलमान खान ने उनकी मदद भी की है।
-
स्पॉटबॉय.कॉम की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी बताया गया है कि सुल्तान की पंजाब में हो रही शूटिंग के वक्त लुलिया उनके साथ ही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले लुलिया को सुल्तान की शूटिंग के दौरान राजस्थान के रणथंभौर में भी देखा गया था। अगली स्लाइड्स में देखिए रणथंभौर में सलमान के साथ लुलिया की तस्वीरें..
-
सलमान सुल्तान की शूटिंग के लिए राजस्थान में थे, जहां वे अपनी कथित गर्लफ्रेंड लुलिया वेंतूर और अभिनेत्री बीना काक के साथ नजर आए। वे वहां रणथंभौर की प्राकृतिक खूबसूरती और वाइल्ड-लाइफ का आनंद लेने के लिए पहुंचे थे। बीना काक ने एक्टर सलमान खान और उनकी कथित प्रेमिका लुलिया वेंतूर के साथ अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। (Photo Source: Instagram)
-
स्थानीय महिला के हाथ पाइप के पानी से सलमान खान अपने हाथ धोते हुए। (Photo Source: Instagram)
-
रणथंभौर ठहराव के आखिर में बीना काक ने लुलिया के साथ अपनी तस्वीर शेयर की। (Photo Source: Instagram)
-
बीना काक ने यह तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह सलमान के साथ फुर्सत में टहल रही हैं। (Photo Source: Instagram)
-
सलमान खान और उनके दोस्तों के साथ बीना काक। (Photo Source: Instagram)
-
इस बीच समय निकालकर बीना काक पड़ोस के गांव गईं और वहां के लोगों से बातचीत की। (Photo Source: Instagram)