-
दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी फिल्म इत्तेफाक को लेकर चर्चाओं में हैं। अकीरा के बाद एक बार फिर से सोनाक्षी फाइटिंग सीन करते नजर आ रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा कामकाजी महिलाओं के खुलकर बात करने को लेकर खुशी जाहिर कर रही हैं और साथ ही वे उन्हें कुछ नसीहत भी दे रही हैं। आगे की स्लाइड क्लिक करके देखिए सोनाक्षी की गॉर्जियस तस्वीरें और सुनिए महिलाओं के लिए कही गई सोनाक्षी सिन्ही नसीहत।
-
सोनाक्षी ने कहा कि महिलाओं के लिए सुरक्षित काम का माहौल बनाए जाने के बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है। वहीं उनका ये भी कहना है कि काम के दौरान कोई असुरक्षित महसूस करे, यह उचित नहीं है और कार्यस्थल की संस्कृति में बदलाव की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि वे खुश हैं कि महिलाएं खुलकर अपनी बात रख रही हैं, लेकिन उनका मानना है कि यह बहस काफी पहले ही शुरू हो जानी चाहिए थी। सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि मुझे लगता है कि यह बेहद जरूरी है। इसे बहुत पहले हो जाना चाहिए था। काम के दौरान किसी का भी असुरक्षित महसूस करना उचित नहीं। इसमें कुछ करने के लिए तत्पर होना चाहिए। -
उन्होंने कहा कि यह हॉलीवुड में मूवी मुगल के नाम से प्रसिद्ध हार्वे वाइन्स्टीन पर कई मशहूर अभिनेत्रियों द्वारा आरोप लगाए जाने के साथ शुरू हुआ, जब केविन स्पेसी, जेम्स टोबेक, बेन एफ्लेक, ब्रेट रटनर और डस्टिन हॉफमैन जैसी दिग्गजों ने खुलकार अपनी बात सामने रखी।
इसके बाद अक्षय कुमार ने कॉमेडियन मल्लिका दुआ पर टिप्पणी की- 'आप घंटी बजाओ, मैं आपको बजाता हूं।' इसके बाद यह मामला उछला। -
सोनाक्षी ने मल्लिका दुआ वाले मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार ने कॉमेडियन मल्लिका दुआ पर टिप्पणी की- 'आप घंटी बजाओ, मैं आपको बजाता हूं।' इसके बाद यह मामला उछला।
सोनाक्षी मनोरंजन दुनिया को आसान नहीं मानती कि किस तरह उन्हें अपने अधिक वजन और बॉक्स-ऑफिस पर असफलता का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मैं यहां सिर्फ सलमान की वजह से हूं। उन्होंने कहा कि मैंने बचपन में कभी भी होरोइन बनने का ख्याब नहीं देखा था। दबंग' की सफलता के बाद उन्होंने 'राउडी राठौर', 'लुटेरा' और 'हॉलीडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' जैसी हिट फिल्में दीं, लेकिन 'तेवर', 'अकीरा' और 'नूर' जैसी फिल्मों की असफलता से वह पीछे चली गई। इसके लिए उन्होंने 'इत्तेफाक' के साथ वापसी की। -
सोनाक्षी का कहना है कि उन्हें असफलता से डर नहीं लगता। उन्होंने कहा, मेरी प्राथमिकता हमेशा खुश रहने की होती है, चाहें काम हो या घर में रहना। दूसरों को खुश करने के लिए अंदर से खुश होना जरूरी है। मैं सकारात्मक रहने की कोशिश करती हूं, ताकि मेरा काम प्रभावित न हो।
-
उनका मानना है कि विफलता एक व्यक्ति को सफलता से बहुत अधिक सिखाती है। फिल्म 'इत्तेफाक' के बारे में सोनाक्षी ने कहा, मेरी भूमिका का सबसे अच्छा हिस्सा दो पक्षों को निभाने में सक्षम होना है, एक बुरा और अच्छा
-
यह फिल्म बीते शुक्रवार को रिलीज हुई है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।