ब्रिटेन के चैनल-4 ने 'The Jihadis Next Door' डॉक्यूमेंट्री बनाई है। इसमें आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के 'नए जेहादी जॉन' और उसके दो दोस्तों के बारे में खुलासे किए गए हैं। फुटेज में 'नए जेहादी जॉन' सिद्धार्थ धर उर्फ अबू रुमायशा के दोस्त लंदन के रेस्त्रां में बैठकर आराम से हत्या का वीडियो देख रहे हैं। वहीं, सिद्धार्थ धर को ईस्टर्न लंदन के एक गैराज के पास खड़ा दिखाया गया है। सिद्धार्थ धर ISIS के उस वीडियो के सामने आने के बाद चर्चा में आया, जिसमें 5 ब्रिटिश नागरिकों की हत्या कर दी गई थी। ब्रिटिश मीडिया ने सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से दावा किया कि वीडियो में जो शख्स हाथ में पिस्टल लेते हुए दिख रहा है, वह सिद्धार्थ धर है, जिसने इस्लाम कबूल कर लिया है और अब उसका नाम अबू रुमायशा है। उसे ISIS का 'नया जेहादी जॉन' बताया जा रहा है। -
चैनल-4 की इस नई डॉक्यूमेंट्री को जेमी रॉबर्ट ने फिल्माया है। इसमें अबू रुमायशा ISIS का झंडा में हाथ में लिए दिखाई दे रहा है। यह फुटेज जनवरी 2014 की बताई जा रही है, जिसमें सिद्धार्थ धर धमकी दे रहा है कि एक दिन ब्रिटेन में ISIS का काला झंडा लहराएगा। उसने रॉबर्ट से कहा, 'ये इस्लाम के काले झंडे हैं और ये इस्लामिक स्टेट का झंडा है। जब शरिया आएगा, तब तुम हर जगह यही झंडा लहराते हुए देखोगे।
-
डॉक्यूमेंट्री के मुताबिक, सिद्धार्थ धर ने 19 साल की उम्र में धर्म परिवर्तन कर लिया था और वह मुस्लिम बन गया था।
सिद्धार्थ धर ने कहा कि अभी यह बात मजाक लगे कि एक दिन ब्रिटेन में काला झंडा लहराएगा, लेकिन जिस तरह से मुस्लिम आगे आ रहे हैं, उससे यह काफी हद तक संभव लग रहा है। (अबू हलीम- फोटो सोर्स- यू-ट्यूब) वीडियो फुटेज में ‘Jihadi Sid’ के दो दोस्त- मोहम्मद शम्सुद्दीन और बस ड्राइवर अबु हलीमा को भी दिखाया गया है। ये दोनों लोग ब्रिटेन में ISIS का नेटवर्क खड़ा करने में सिद्धार्थ धर उर्फ अबू रुमायशा के साथ काम कर रहे हैं। चैनल-4 की फुटेज में शम्सुद्दीन और बस ड्राइवर अबु हलीमा को लंदन के एक रेस्टोरेंट में बैठे दिखया गया है, जिसमें वे लैपटॉप पर एक शख्स की हत्या का वीडियो देख रहे हैं। (फोटो कैप्शन- चैनल 4 की फुटेज में कुछ लोगों को लंदन के पार्क में नमाज पढ़ते दिखाया गया है।) फुटेज में हत्या का वीडियो देखते हुए शम्सुद्दीन कहता है, 'उसके मुंह से झाग निकल रहा है। तुम समझ रहे हो न मैं क्या कह रहा हूं…वाउ'! वहीं, अबु हलीमा कह रहा है, 'ये एचडी क्वालिटी है।' -
फुटेज में आतंकी शम्सुद्दीन यह भी कहता दिख रहा है कि वह कभी 'ब्रिटिश बेक ऑफ' शो देखता था। लेकिन वह इस शो की विनर नादिया हुसैन को सच्ची मुसलमान नहीं मानता।
