खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने पांच लोगों की हत्या का एक नया वीडियो जारी किया है। आईएस की ओर से जारी वीडियो में ब्रिटेन के लिए जासूसी करने का आरोप लगा पांच लोगों की हत्या दिखाई गई है। 10 मिनट के इस वीडियो में एक बच्चा भी नजर आता है जो ब्रिटिश उच्चारण में धमकी देता है। वह सैन्य पोशाक और सिर पर इस्लामिक स्टेट का काला कपड़ा पहने हुए कहता है कि हम काफिरों को मारने जा रहे हैं। बताया जाता गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट पहले भी अपने वीडियो में बच्चों का इस्तेमाल कर चुका है। आगे पढि़ए: कुख्यात जिहादी दुल्हन ग्रेस खदीजा के बारे में -
ISIS के वीडियो में दिखाए गए इस बच्चे के बारे में बताया जाता है कि यह बच्चा लंदन में जन्मी ग्रेस खदीजा डेयर का छोटा बेटा है। 22 साल की ग्रेस ने 2012 में सीरिया में अपने पति के साथ रहने के लिए ब्रिटेन छोड़ दिया था। बाद में उसने एक विदेशी बंधक का सिर कलम किया था जिसके बाद इस्लामिक स्टेट में उसे सेलेब्रिटी जैसा स्टेटस मिला था। उसने 2014 में आईएस के समर्थन में एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें वह ब्रिटिश लोगों को आतंकी संगठन से जुड़ने के लिए कहती है।
-
वर्तमान में वीडियो में जो बच्चा दिख रहा है वह ग्रेस के बेटे से काफी मिलता जुलता है। दोनों की उम्र लगभग समान ही लग रही है। ग्रेस ने अपने बेटे की जो फोटो डाली थी उसने भी अपने हाथ में राइफल ले रखी थी। ग्रेस ने आईएस के स्वीडिश लड़ाके अबू बकर से शादी की थी।
-
ISIS की ओर से जारी वीडियो में आतंकी हाथ में बंदूक लिए आता है और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और ब्रिटिश वायुसेना के इराक व सीरिया में बमबारी करने का मजाक उड़ाता है। इसमें इसके बाद वह दावा करता है कि ब्रिटिश सरकार ने इन जासूसों को त्याग दिया है। नकाबपोश ऐसा कहकर घुटनों के बल बैठे हुए पांचों के सिर में गोली मार देता है। नकाबपोश कहता है कि, कितनी हैरानी की बात है कि एक छोटे से टापू का नेता मुट्ठीभर हवाई जहाजों से हमें डरा रहा है। हमें लगा कि तुमने वाशिंगटन में बैठे अपने मालिक से कोई सबक सीखा हो लेकिन ऐसा लगता है कि तूम भी अपने पूर्ववर्ती टॉनी ब्लेयर और गॉर्डन ब्राउन की ही तरह घमंडी और मूर्ख हो। केवल एक मूर्ख ही ऐसी जगह के खिलाफ युद्ध छेड़ेगा जहां अल्लाह का कानून शासन करता है और जहां लोग शरिया कानून की सुरक्षा के तहत रहते हैं।
इस वीडियो में मारे गए लोगों की पहचान की पुष्टि नहीं हो पाई लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार उनके नाम मारवान अब्दुल रज्जाक, उबी मुहम्मद अब्दुल गनी, फैसल हमुद अल जफर, उमर हमुद अल जफर और महयार महमूद अल उथमान है। ब्रिटिश एजेंसियों का कहना है कि वीडियो में मरते हुए दिखाए गए लोग फर्जी है और हाल के दिनों में आईएस को लगे झटकों से ध्यान भटकाने की कोशिश है।
