-

टेलिविजिन और बॉलिवुड एक्टर वत्सल सेठ और इशिता दत्ता इस मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गए। मुंबई के इस्कॉन मंदिर में हुए एक छोटे से समारोह में दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। इससे पहले दोनों लाइफ ओके चैनल पर आने वाले शो रिश्तों का सौदागर- बाजीगर में एक साथ काम कर चुके हैं। तभी से अफवाह थी की दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिलेशन पर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा, यहां तक की शो को निर्माताओं को भी इस बात की भनक नहीं थी कि दोनों साथ में डेट कर रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि दोनों की लव स्टोरी एकदम बॉलीवुड स्टाइल में शुरू हुई थी। शो की शूटिंग के दौरान इशिता की साड़ी सेट पर रखे एक पंखे में फंस गई। इंशिता पंखे की तुलना में कुछ ऊँचाई पर खड़ी थी जिस कारण वो नीचे गिर भी सकती थी। तभी वत्सल हीरो की तरह एंट्री लेते हुए उन्हे बचा लेते हैं और इसके बाद ही दोनों में दोस्ती की शुरूआत हुई।
-
इशिता पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड फिल्मों में बतौर हीरोइन काम कर चुकी तनुश्री दत्ता का छोटी बहन है। उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2013 में आई अजय देवगन की फिल्म दृश्यम से की थी। इस फिल्म में इशिता ने अजय की बेटी का रोल निभाया था। जल्द ही इशिता कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी में नजर आएंगी जो इसी शुक्रवार को रिलीज होनी है। मंगलवार को इशिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि, "मैंने और वत्सल ने आज एक छोटे और निजी समारोह में विवाह कर लिया है। आप सभी लोगों को प्यार और शुभकामनाएं चाहिए।"
वत्सल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते थे। उन्होंने टार्जन द वंडर कार और हीरोज जैसे फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो 2014 में आई टेलिविजन सीरीज एक हसीना थी में निगेटिव किरदार में भी नजर आ चुके हैं। इशिता और वत्सल कुछ समय पहले साथ में बैंकॉक में साथ में छुट्टियां मनाकर आए थे। तब से ही उनके रिश्तों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। वत्सल 90 के दशक के मशहूर शो जस्ट मोहब्बत में बतौर चाइल्ड एक्टर नजर आ चुके हैं। उन्होंने फिल्म टार्जन द वंडर कार से अपनी बॉलीवुड का सफर शुरु किया था। 2004 में आई इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन भी नजर आए थे। वत्सल का तब से अजय के साथ खास रिश्ता रहा है जिस कारण उनकी शादी में अजय की पत्नी काजोल अपनी बहन तनीषा और मां तनुजा के साथ पहुंची। इशिता और वत्सल सेठ की शादी में बेहद खास दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए। सोहेल खान और बॉबी देओल इस शादी में शामिल होने के लिए मुंबई के जुहू में स्थित इस्कान मंदिर पहुंचे।