मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी प्री-वेडिंग की सभी रस्में बीते दिन ही संपन्न हो गई थीं और अब शादी का भव्य समारोह जारी है। ईशा की शादी मुंबई स्थित उनके घर एंटीलिया से हो रही है। जहां पर सुबह से ही देश-विदेश के मेहमान मौजूद हैं। हाल ही में ईशा की शादी समारोह से जुड़ी ताजा तस्वीरें सामने आई हैं, ईशा के पति आनंद पीरामल सिर पर सहरा पहने हुए दिख रहे हैं। दूल्हे का स्वागत आनंद पीरामल के ससुर मुकेश अंबानी ने कुछ इस तरह से किया है। (Express Photo) -
तस्वीर में मुकेश अंबानी बारातियों का स्वागत करते दिख रहे हैं।
-
मुकेश के साथ उनके छोटे भाई अनिल अंबानी भी दिख रहे हैं।
-
बारात में आनंद पीरामल के रिश्तेदारों के अलावा तमाम तरह के डांसर्स भी दिख रहे हैं।
-
बारात के दौरान पारंपरिक गुजराती धुनें सुनने को मिल रही हैं।
-
इस शादी शादी की बारात में गुजराती रंग देखने को मिला।
-
आमिर खान का स्वागत करने भी मुकेश अंबानी पहुंचे।
-
उदयपुर में आयोजित ईशा की प्री-वेडिंग में जहां ऐश्वर्या-अभिषेक नजर आए थे और शादी में अमिताभ, श्वेता और जया बच्चन पहुंची हैं।
-
अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता के साथ पहुंचे हैं।
-
कजरारे-कजरारे फेम कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट पहुची हैं।