-
'द कपिल शर्मा' शो में सरला का किरदार निभा रही अदाकारा सिमोना चक्रवर्ती कपिल का साथ छोड़ने वाली हैं।
खबरों के मुताबिक सिमोना इस शो में अपने किरदार को लेकर खुश नहीं है इसलिए वो इस शो को छोड़ना चाहती हैं। -
लेकिन दिलचस्प ये है कि जहां एक ओर सुमोना के शो छोड़ने की अफवाह उड़ रही है तो वहीं TOI के मुताबिक उन्होंने कहा कि मैं शो नहीं छोड़ रही हूं। मैं तो अभी यहां काफी मजे कर रही हूं। मैं इसका हिस्सा बिल्कुल बनी रहूंगी।'
-
गौरतलब हो कि कॉमेडी नाइट विद कपिल में सिमोना कपिल की पत्नी का किरदार निभा रही थीं।
इस शो में वो डॉक्टर बने सुनील ग्रोवर की बेटी सरला के किरदार में हैं, जो कपिल के प्यार में हैं। -
सिमोना कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं, लेकिन उनको असली पहचान मिली थी कपिल के शो में उनकी पत्नी की किरदार निभाने के बाद।
कॉमेडी नाइट बंद होने के बाद सिमोना ने कपिल का साथ दिया था और उनके नए शो में भी नजर आ रही हैं। सिमोना ने सलमान खान की फिल्म किक में भी काम किया था।