-
करीना कपूर मां बनने वाली हैं, ऐसी चर्चा एक बार फिर जोर पकड़ रही है। करीना इन दिनों पति सैफ अली खान के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं। इस बीच, एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की प्रेजेंटर ने खबर दी कि करीना मां बनने वाली हैं।
इसलिए वह जल्दी ही शशांक घोष की फिल्म 'वीरे दी शादी' की शूटिंग भी समेटना चाहती हैं। फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर भी हैं। (Instagram) दूसरी ओर ये भी खबर फैली है कि उन्होंने अब फिल्मों को साइन करना बंद कर दिया है। (Instagram) हालांकि करीना या सैफ की ओर से अभी तक इस गोसिप को लेकर किसी तरह का कमेंट नहीं आया है। -
कुछ समय पहले एक पत्रकार ने करीना को बांद्रा स्थित एक मेडिकल सेंटर में सोनोग्राफी के लिए जाते देखा था।
-
तब भी चर्चा चली थी कि बेबो मां बनने वाली हैं।
लेकिन तब इस गोसिप को लेकर करीना ने इसे महज एक बकवास बताया था और सैफ ने भी खंडन किया था। इसके कुछ महीने पहले करीना से जब बच्चों के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि सैफ के दो बच्चे पहले से हैं, इसलिए हमें बच्चों की कोई जल्दी नहीं है। सैफ अली खान ने भी एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि करीना जब चाहेंगी या जब तैयार होंगी तभी बच्चे होंगे। वहीं करीना कपूर का कहना था कि वह 2 साल तक मां बनना नहीं चाहतीं हैं। -
अपने परिवार के साथ करीना (Instagram)
