-
'जन्नत 2', 'राज 3', 'कमांडो', 'रुस्तम' और 'बादशाहो' जैसी फिल्में कर चुकीं बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेसेस में शुमार ईशा गुप्ता एक बार फिर लाइमलाइट में आई हैं। वैसे तो ईशा फिल्मों से ज्यादा अपनी हॉट पिक्चर्स के जरिए फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं, लेकिन इस बार उनके लाइमलाइट में आने की वजह कुछ और ही है। दरअसल, हाल ही में ईशा ने इंस्टाग्राम पर इस बात का संकेत दिया है कि वह जल्द ही सगाई कर सकती हैं। इस बार ईशा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। आगे की स्लाइड में जानिए कौन है वो शख्स जिससे ईशा कर सकती हैं सगाई और शादी। (Photo Source- Instagram)
ईशा गुप्ता ने अपने बॉयफ्रेंड संग तस्वीर शेयर कर कैप्शन में कुछ ऐसा संकेत दिया है, जिससे जाहिर हो रहा है कि वह जल्द ही सगाई करेंगी। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा – हम दोनों हमेशा से बेस्ट फ्रेंड रहे हैं, लेकिन ये दोस्ती प्यार में कब बदल गई, किसी को पता नहीं चला। (Photo Source- Instagram) ईशा ने इससे पहले एक तस्वीर के कैप्शन में लिखा -अब मैं तैयार हूं और इसी के साथ उन्होंने लव का इमोजी भी लगाया है। (Photo Source- Instagram) ईशा ने जिसके साथ तस्वीर शेयर की है, वह एक फैशन डिजाइनर हैं। उनका नाम निखिल थंपी हैं। आपको बता दें कि पिछले काफी समय से ईशा निखिल के डिजाइन किए हुए कॉस्ट्यूम ही पहन रही हैं। (Photo Source- Instagram) -
Bollywoodlife.com के मुताबिक, ईशा की सगाई की खबर महज एक अफवाह है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा गुप्ता ने अपने बेस्ट फ्रेंड को ट्रोल करने के लिए जानबूझकर ऐसा कैप्शन लिखा था। (Photo Source- Instagram)
