-
Father's Day के मौके पर दिग्गज एक्टर इरफान खान ने अपने बेटे अयान को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम की सैर कराई।यहां दोनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी।
-
इरफान की फिल्म 'मदारी' जल्द ही रिलीज होने वाली है। इरफान ने अपने बेटे को गांधी के सिद्धांतों से जुड़ी प्रेरणादायी कहानियां भी सुनाई। यह भी बताया कि गांधी ने आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका कैसे निभाई।

इरफान और उनके बेटे ने साबरमती आश्रम में चरखे पर भी हाथ आजमाया। अधिकारियों ने अयान को आश्रम की एक किताब भी दी। इनमें महात्मा गांधी से जुड़ी शिक्षाएं हैं। -
इरफान की शादी स्क्रीन राइटर सुतापा सिकदार से हुई है। उनके दो बेटे हैं, अयान और बाबिल। अयान ने कहा, 'मैं गांधीजी के बारे में और ज्यादा जानना चाहता था। यह जानकर गर्व होता है कि कि मैं यहां पिता के साथ फादर्स डे पर राष्ट्रपिता के स्थान पर आया हूं।'

हॉलीवुड फिल्मों में अपनी पहचान बना चुके इरफान जल्द ही टॉम हैंक्स की मूवी इनफर्नो में उनके साथ नजर आएंगे।