-
एडवांस टिकट की बुकिंग यात्रा से 120 दिन पहले शुरू हो जाती है। अगर आपकी यात्रा पहले से प्लान है तो आप आसानी से टिकट बुक कर यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। (Jansatta Photo)

अगर एडवांस टिकट बुक नहीं हो पाती है तो तत्काल टिकट बुक करें। यात्रा के दिन से एक दिन पहले खुलती है तत्काल टिकट की बुकिंग। (Jansatta Photo) -
टिकट बुक कराने से पहले पहचान पत्र, आईआरसीटीसी लॉगिन और पासवर्ड, बैंक अकाउंट नंबर जैसी जरुरी चीजें सुनिश्चित कर लें। (Jansatta Photo)
-
AC कोचों में तत्काल टिकट बुक करने का समय सुबह 10am से 11am, जबकि नॉन एसी में टिकट बुक करने का समय 11-12 बजे है। (Jansatta Photo)
-
टिकट बुक करते समय इंटरनेट कनेक्शन फास्ट रखें। इंटरनेट की स्पीड धीमी होने पर टिकट मिलने का चांस कम हो जाता है। (Jansatta Photo)

कंफर्म नहीं हुआ टिकट? ट्रेन टिकट को फ्लाइट टिकट में तब्दील करने का भी विकल्प। (Jansatta Photo) -
तेज टिकट बुक करने के लिए रेल कनेक्ट ऐप का इस्तेमाल करें। (Jansatta Photo)

यात्रा के दौरान असली पहचान पत्र साथ रखें। आईआरसीटी से टिकट बुक करने पर यात्रा के दौरान टीटीई को आईडी दिखाना होता है। (Jansatta Photo) -
तत्काल की टिकट बुक करते समय आपको पहचान पत्र की संख्या अंकित करनी होती है। बिना इसके टिकट बुक नहीं होगी। (Jansatta Photo)

IRCTC की वेबसाइट पर एक यूजर आईडी से एक महीने में केवल छह टिकट ही आरक्षित किए जा सकते हैं। पहले 10 टिकट बुक किए जा सकते थे। (Jansatta Photo) 
सुबह 8 से 10 के बीच आरक्षण काउंटर से एक आईडी से दो टिकट लिए जा सकेंगे। जबकि तत्काल आरक्षण के लिए सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच भी एक आईडी से दो टिकट बुक होंगे। (Jansatta Photo) 
तत्काल टिकट को कैंसिल कराने पर 50 फीसदी रिफंड मिलेगा। पहले रिफंड नहीं मिलता था। (Jansatta Photo) -
सुविधा ट्रेनों में अधिकतम 30 दिन पहले और न्यूनतम 10 दिन पहले अडवांस बुकिंग की जा सकेगी। सुविधा ट्रेनों में टिकट कैंसिल कराने पर 50 फीसदी रिफंड मिलेगा। (Jansatta Photo)
-
काउंटर पर टिकट बुकिंग के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड के प्रयोग पर कोई चार्ज नहीं लगता है। हालांकि ऑनलाइन टिकट की बुकिंग पर चार्ज लगता है। (Jansatta Photo)
-
आईआरसीटीसी की वेबसाइट से रात 11 बजकर 45 मिनट तक ई-टिकट बुक किया जा सकता है। 11 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 20 मिनट तक टिकट बुकिंग बंद रहती है। इस दौरान वेबसाइट की मेंटिनेंस का काम चलता है।(Jansatta Photo)
-
टिकट बुक कराने वाले रेल यात्रियों को एक रुपये से भी कम के प्रीमियम यानी 92 पैसे पर 10 लाख रुपये का यात्रा बीमा दिया जाता है। (Jansatta Photo)
-
आईआरसीटीसी से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, वॉलेट आदि द्वारा ऑनलाइन टिकट बुक की जा सकती है। (Jansatta Photo)
-
कुछ लोगों को इस बात का कंप्यूजन होता है कि कांउटर टिकट और ऑनलाइन टिकट की कीमत समान होती है। लेकिन ऐसा नहीं है काउंटर टिकट की तुलना में ऑनलाइन टिकट महंगा पड़ता है। ऑनलाइन टिकट में बैंकों द्वारा लिया गया ट्रांजैक्शन चार्ज शामिल होता है। (Jansatta Photo)
-
आईआरसीटीसी पर टिकट बुकिंग के दो विकल्प- "आई टिकट और ई-टिकट" होता है। आई-टिकट दिए गए पते पर पोस्ट से पहुंचता है। आई-टिकट के लिए यात्रा से तीन दिन पहले बुकिंग करवानी पड़ती है और आपके पते पर टिकट पहुंचने में 2-3 दिन का समय लगता है। (Jansatta Photo)
-
तत्काल का टिकट बुक करते समय टाइम बचाने के लिए 'माई प्रोफाइल' में दिए गए 'मास्टर लिस्ट' ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हैं। मास्टर लिस्ट ऑप्शन में क्लिक करके यात्रियों के बारे में सारी डिटेल्स भरकर सेव करनी होती है। इसके बाद फिर से माई प्रोफाइल में फेवरेट जर्नी लिस्ट पर क्लिक करना होता है और जिसे ट्रेन से आप सफर करना चाहते हैं उसे पहले से निर्धारित कर लें फिर इस लिस्ट में जानकारी को भर कर इसे सेव करें। इसके बाद कैप्चा डालकर टिकट बुक करें। इस पूरी प्रक्रिया से काफी समय की बचत होती है। (Jansatta Photo)