
22 साल की सहर को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस एंजेलिना जोली जैसा दिखने की सनक काफी भारी पड़ गई है। ईरान की रहने वाली सहर एंजेलिना जोली की बहुत बड़ी फैन है और उनके जैसा चेहरा पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। उन्होंने जोली की तरह दिखने के लिए एक के बाद एक करीब 50 चेहरे की सर्जरी कराई लेकिन इतनी सर्जरियों के बाद वो एंजेलिना जोली की जगह किसी जॉम्बी जैसी नजर आ रही हैं। उनकी ये तस्वीरें इन दिनो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उनके फॉलोवर्स को उनका ये बदला हुआ रूप कुछ पसंद नहीं आ रहा। -
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सहर ने एंजेलिना जैसा दिखने के लिए ना सिर्फ चेहरे की 50 सर्जरी कराई बल्की उन्होंने करीब 40 किलो अपना वजन भी कम किया है।
-
उनके कई फॉलोवर्स ने उनकी पिक्चर्स पर कमेंट करके लिखा है कि वो बेहद बिमार और बुरी दिख रही हैं जबकि वो पहले बेहद खूबसूरत नजर आती थी।
-
हालांकि कई लोगों की राय है कि ये उनका मेकअप है। क्योंकि कई पिक्चर्स ने उनकी नाक और गाल बेहद अलग नजर आ रहे हैं।
-
सहर के इस कारनामे के बाद सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स की संख्या काफी बढ़ गई है। इंस्टाग्राम पर उनके 3 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
-
42 वर्षीय एंजेलिना जोली की तुलना दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला और सबसे सफल एक्ट्रेस के तौर पर होती हैं। सर्जरी से पहले सहर की तस्वीर।
-
सेहर।
-
सेहर।