-
IPS Mohita Sharma: सोनी टीवी के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC 12) के 12वें सीजन को शो की दूसरी करोड़पति मिल गई हैं। दिलचस्प ये है कि दोनों ही करोड़पति महिलाएं हैं। एक करोड़ जीतने वालीं पहली प्रतिभागी रांची की नाज़िया नसीम थीं। अब दूसरी विजेता बनी हैं दिल्ली की मोहिता शर्मा। मोहिता शर्मा आईपीएस(IPS) अधिकारी हैं। आइए जानें मोहिता से जुड़ी कुछ जरूरी बातें:
-
31 वर्षीय मोहिता शर्मा यूं तो मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली हैं लेकिन उनकी शिक्षा-दीक्षा सब दिल्ली से हुई।
-
मोहिता शर्मा 2017 बैच की आईपीएस अफसर हैं। वह जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड हैं। इससे पहले वह भारतीय निर्वाचन आयोग में भी सेवा दे चुकी हैं।
-
मोहिता के पिता मानेसर की मारुति उद्योग लिमिटेड कंपनी में काम करते थे। मां हाउस वाइफ हैं। मोहिता अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं।
-
मोहिता शर्मा ने दिल्ली में द्वाराका डीपीएस से स्कूलिंग की औऱ फिर भारती विद्यापीठ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।
-
बीटेक करने के बाद साल 2012 से वह यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं। 5वें अटेम्प्ट में उन्हें सफलता मिली औऱ वह आईपीएस अफसर बन गईं।
-
अक्टूबर 2019 में मोहिता ने आईएफएस अफसर रुशल गर्ग से शादी रचाई है।
-
कौन बनेगा करोड़पति में उन्होंने 1 करोड़ रुपए के सवाल का सही जवाब दिया। 1 करोड़ जीतकर सोशल मीडिया में चर्चित हो गई हैं मोहिता शर्मा।कौन बनेगा करोड़पति में उन्होंने 1 करोड़ रुपए के सवाल का सही जवाब दिया। 1 करोड़ जीतकर सोशल मीडिया में चर्चित हो गई हैं मोहिता शर्मा।
-
All Photos: Social Media