-
IPL Live Streaming, KKR vs MI Live Cricket Score at Hotstar Live Match, JIO TV Live: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में बुधवार (9 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाना है। इस मुकाबले को फैंस हॉटस्टार, जियो या फिर एयरेटल टीवी पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए आपको चंद मिनट के प्रोसेस से गुजरना होगा, जिसका तरीका यहां हम आपको बताने जा रहे हैं।
-
IPL Live Streaming, KKR vs MI Live Cricket Score at Hotstar Live Match: हॉटस्टार ने 299 रुपये में All Sports Pack लॉन्च किया है, जिसकी अवधि एक साल तक है। जब यूजर इस पर 10 मिनट तक लाइव स्ट्रीमिंग देखेगा, तो खुद ही उस पर पैक को अपग्रेड करने का ऑप्शन आ जाएगा। इसे आप एप की मदद से भी देख सकते हैं।
-
My Jio App: यहां पर भी आप ऑनलाइन मैच देख सकते हैं। इसके लिए आपको 251 रुपये का प्लान खरीदना होगा।
-
IPL Live Streaming, KKR vs MI Live Cricket Score at Hotstar Live Match, JIO TV Live: इसमें आपको 27 मई तक के लिए 102 जीबी डाटा मिलेगा।

एयरटेल टीवी: एयरटेल यूजर्स अपने मोबाइल पर इस एप को डाउनलोड कर आईपीएल मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं।