-
International Yoga Day 2019: 21 जून को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर जहां एक ओर शिल्पा शेट्टी, बिपासा बसु, भाग्य श्री और पूजा बत्रा और पीएम मोदी के योगासन के वीडियोज वायरल हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सियाचिन की हाड़ कपाती ठंड में कठिन योगासन करते जवानों के पिक्चर्स भी लोगों को प्रेरणा दे रहे हैं। इन सबके बीच योग करती तस्वीर सामने आई ज्योति आमगे की। ज्योति एक विचित्र बीमारी से संघर्ष कर रही हैं और उसके बाद ही योग की शरण में आईं। ज्योति दुनिया की सबसे छोटी महिला हैं और इसी वजह के चलते उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। हाल ही में ज्योति की कुछ तस्वीरें आई हैं, जिनमें वह लोगों को योग करने के लिए जागरूक कर रही हैं। आइए देखते हैं ज्योति आमगे के योगासन की तस्वीरें। (All Pics- PTI/Instagram)
-
नागपुर की रहने वाली ज्योति अपनी योग ट्रेनर के साथ योग के अलग-अलग आसनों को काफी कॉन्फिडेंट होकर करते दिखाई दे रही हैं।
-
नागपुर स्थित एक पार्क में ज्योति के साथ बड़ी संख्या में बच्चे और बड़े योग करते देखे गए।
-
योगाभ्यास के दौरान ज्योति ने यह आसन अपनी ट्रेनर की हथेली पर बैठकर किया।
-
ज्योति हर तरह के इवेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज करती हैं।
25 साल की ज्योति की लंबाई 62.8 सेंटीमीटर है और वजन 11lbs यानि करीब 5 किलो है जिसे चलते उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। बता दें कि ज्योति बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस 6 का हिस्सा भी रह चुकी हैं। इसके अलावा वह 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी' में भी काम कर चुकी हैं। इस शो के जरिए ज्योति आमगे को काफी लोकप्रियता मिली थी। ज्योति को एकोंड्रॉप्लासिया नामक (हड्डियों की बीमारी) डिजीज है, जिसकी वजह से उनका कद नहीं बढ़ पाया। यह बीमारी 5 साल की उम्र में ही हो गई थी। काफी इलाज के बाद भी उनका कद नहीं बढ़ा।